9 महीने से पहले ही दीपिका कक्कड़ ने दिया बेबी को जन्म ? जानें वायरल हो रही तस्वीर की क्या हैं सच्चाई !

10 May, 2023
Deepa Rawat
Share on :

नई दिल्ली: छोटे पर्दे की बेहद मशहूर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इन दिनों अपने जीवन के सबसे खूबसूरत पलों का आनंद उठा रही है। दीपिका ने 22 जनवरी 2023 को अपनी प्रेग्नेंसी की न्यूज फैन्स के साथ शेयर की थी। दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम पर पति शोएब इब्राहिम के साथ एक फोटो शेयर की जिसमें दोनों ने मॉम-डैड का कैप पहना हुआ था। अब प्रेग्नेसीं के 5 महीने बाद ही दीपिका कक्कड़ एक बेबी को गोद में लिए हुए नजर आ रही हैं। ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

ये भी पढ़े: रवीना टंडन ने कपिल शर्मा को किया Kiss, कॉमेडियन ने कहा, एक-दो बार और बेइज्जती करो’ और Kiss दो !

Dipika Kakar Picture With Newborn Baby Goes Viral। दीपिका कक्कड़ की न्यूबोर्न  बेबी के साथ फोटो
File photo

दरअसल, दीपिका कक्कड़ की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। जिसमें वह एक न्यूबोर्न बेबी को गोद में लिए हुए नजर आ रही हैं। बताया जा रहा है कि दीपिका कक्कड़ मां बन गई है और जिस बच्चे को गोद में से रखी हा वह उनका ही बेबी है। हालांकि, बेबी के चेहरे को इमोजी के पीछे छिपाया हुआ है।

प्रेग्नेंसी में कैसे सुपरफिट हैं दीपिका? बताया सीक्रेट, नए घर में होगा बेबी  का वेलकम - Dipika kakar fitness routine in pregnancy sasural simar ka  actress shoaib ibrahim tmovb
File photo

जैसे ही, यह तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई, दीपिका के फैंस ने कमेंट सेक्शन में बधाई देने लगे। लेकिन ये सच नही है। इस तस्वीर में किसी ने शरारत की है और दीपिका के चेहरे के साथ फोटोशॉप किया गया है।

Mom-to-be Dipika Kakar makes a cute heart with Holi colours on her baby bump
File photo

बता दें दीपिका इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी पीरियड को एंजॉय कर रही हैं। हालांकि, उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी को करीब तीन महीनों तक सबसे छिपाकर रखा था। क्योंकि डॉक्टर्स ने ऐसा करने को कहा था। इसके अलावा दीपिका का फरवरी 2022 में गर्भपात हो गया था, जब वह 6-7 सप्ताह की गर्भवती थीं। जिसकी वजह से वह काफी डर गए थे।

9 months se pahale hee deepika kakkad ne diya baby ko janmdeshhit newsDipika KakarDipika Kakar ka husband kaun haiDipika Kakar ne diya baby ko janamDipika Kakar pregency newsShoaib IbrahimShoaib Ibrahim indian acctor

News
More stories
पाकिस्तानी एक्ट्रेस PM मोदी और RAW के खिलाफ करवाना चाहती थी केस दर्ज, दिल्ली पुलिस ने कर दी खिचाई, बोलती हो गई बंद !
%d bloggers like this: