नई दिल्ली: छोटे पर्दे की बेहद मशहूर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इन दिनों अपने जीवन के सबसे खूबसूरत पलों का आनंद उठा रही है। दीपिका ने 22 जनवरी 2023 को अपनी प्रेग्नेंसी की न्यूज फैन्स के साथ शेयर की थी। दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम पर पति शोएब इब्राहिम के साथ एक फोटो शेयर की जिसमें दोनों ने मॉम-डैड का कैप पहना हुआ था। अब प्रेग्नेसीं के 5 महीने बाद ही दीपिका कक्कड़ एक बेबी को गोद में लिए हुए नजर आ रही हैं। ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

दरअसल, दीपिका कक्कड़ की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। जिसमें वह एक न्यूबोर्न बेबी को गोद में लिए हुए नजर आ रही हैं। बताया जा रहा है कि दीपिका कक्कड़ मां बन गई है और जिस बच्चे को गोद में से रखी हा वह उनका ही बेबी है। हालांकि, बेबी के चेहरे को इमोजी के पीछे छिपाया हुआ है।

जैसे ही, यह तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई, दीपिका के फैंस ने कमेंट सेक्शन में बधाई देने लगे। लेकिन ये सच नही है। इस तस्वीर में किसी ने शरारत की है और दीपिका के चेहरे के साथ फोटोशॉप किया गया है।

बता दें दीपिका इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी पीरियड को एंजॉय कर रही हैं। हालांकि, उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी को करीब तीन महीनों तक सबसे छिपाकर रखा था। क्योंकि डॉक्टर्स ने ऐसा करने को कहा था। इसके अलावा दीपिका का फरवरी 2022 में गर्भपात हो गया था, जब वह 6-7 सप्ताह की गर्भवती थीं। जिसकी वजह से वह काफी डर गए थे।
9 months se pahale hee deepika kakkad ne diya baby ko janm, deshhit news, Dipika Kakar, Dipika Kakar ka husband kaun hai, Dipika Kakar ne diya baby ko janam, Dipika Kakar pregency news, Shoaib Ibrahim, Shoaib Ibrahim indian acctor