नई दिल्ली: आज भारतीय सिनेमा के गाने नाटू- नाटू को ऑस्कर दिलाने वाले अभिनेता रामचरण का 38 वां जन्मदिन है। उनके जन्मदिन पर जानते है रामचरण कितनी सपंत्ति के मालिक है….
ये भी पढ़े: कांग्रेस और बीजेपी का आरोप- प्रत्यारोप का यह है मकसद !

रामचरण की नेट वर्थ करीब 1300 करोड़ के आसपास है। वह हैदराबाद के जुबली हिल्स के प्राइम लोकेशन पर स्थित एक आलीशान बंगले में रहते हैं, इस बंगले की कीमत 38 करोड़ रुपये है।

राम चरण को एक्टिंग के अलावा कारों से भी प्यार है। अभिनेता के पास रोल्स रोयस फैंटम जैसी लग्जरी कार है, जिसकी कीमत सात करोड़ रुपये है। इसके अलावा अभिनेता के पास तीन करोड़ रुपये की एस्टन मार्टिन वी8 कार भी है। साथ ही, वह एक रेंज रोवर के भी मालिक हैं।

अभिनेता को कलाई पर घड़ी बंधाने का भी शौक है। राम चरण के पास 30 घड़ियों का कलेक्शन है। उन्हें एक बार नौटिलस ब्रांड की पैटेक फिलिप घड़ी पहने देखा गया था, जिसकी कीमत 80 लाख रुपये है।

राम चरण एक अच्छे एक्टर ही नहीं, बल्कि वह कामयाब बिजनेसमैन भी हैं। ट्रूजेट एयलाइंस कंपनी के वह चेयरमैन हैं। इस कंपनी में उन्होंने 127 करोड़ रुपये का इनवेस्टमेंट किया है। अपनी फिल्मों के प्रमोशन के लिए दूसरी जगहों पर जाने के लिए राम चरण अपने प्राइवेट जेट ही इस्तेमाल करते हैं। राम चरण एक फिल्म के लिए करीब 12 करोड़ रुपये फीस चार्ज करते हैं।
Edit By Deshhit News