14 फरवरी को होने वाले मतदान के लिए रानीपुर विधानसभा क्षेत्र में राज्य सभा सांसद नरेश बंसल ने बीजेपी प्रत्याशी विधायक आदेश चौहान प्रचार किया और जनता से भाजपा के समर्थन में वोट देने की अपील की. वहीं, आज नामांकन के आखिरी दिन कई दलों के प्रत्याशियों ने अपना नामांकन भरा.
हरिद्वार: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत तेज हो गई है. आज प्रत्याशियों के नामांकन का आखिरी दिन था .जिसको लेकर प्रदेश भर में हर दल के प्रत्याशी नामांकन किए हैं. वहीं, पार्टी के लिए चुनावी प्रचार में दिग्गज भी जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में
विधानसभा रानीपुर से भाजपा प्रत्याशी विधायक आदेश चौहान के मुख्य चुनाव कार्यालय का उद्घाटन राज्य सभा सांसद नरेश बंसल द्वारा किया गया। नरेश बंसल ने कहा कि उत्तराखंड की जनता फिर से प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर वोट देने जा रही है. जिस प्रकार से केंद्र की मोदी सरकार व राज्य की धामी सरकार ने जनता से जुड़े सैंकड़ों ऐसे मुद्दे जो लंबे समय से लंबित थे उनको पूरा करने का काम किया है। तो जनता समझ चुकी है और इस बार फिर से प्रचंड बहुमत के साथ उत्तराखण्ड में बीजेपी आ रही है.। और बीएचईएल रानीपुर विधानसभा की जनता इस बार भी आदेश चौहान को अपना हीरो मान चुकी है.
वहीं विधायक आदेश चौहान ने कहा कि हमने पूरी विधानसभा में बिजली,पानी व सड़क कार्य किए हैं। साथ ही आसपास के क्षेत्र को स्वास्थ लाभ देने वाला जगजीतपुर में मेडिकल कॉलेज दिया है। रानपुर विधानसभा के स्कूलों में जहां बैठने तक कि व्यवस्था नहीं थी उसे शत प्रतिशत पूरा किया है। बहादराबाद व ज्वालापुर के स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्रों का उच्चीकरण किया है। कोरोना काल में जब लोग सड़कों पर आने से डर रहे थे तब हमने व हमारे कार्यकर्ताओं ने अपनी जान पर खेलकर जनता के घरों तक दवाइयां व राशन पहुंचाया है।
मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता काशीनाथ, जिलाध्यक्ष भाजपा जयपाल सिंह चौहान, अशुतोष चक्रपाणि, नागेंद्र राणा, डॉ.अमरीश शर्मा, आशुतोष शर्मा, शशिकांत शर्मा, ललित जोशी, महावीर गुसाईं, लजजेराम, प्रदीप सांगवान, विभास सिन्हा, संजय चौहान, अनिल चौहान, उज्जवल पंडित आदि लोग उपस्थित रहे।
#Adesh Chauhan,#MLA from BHEL Ranipur assembly,#Haridwar #Bahadarabad ,#Bharat Heavy Electricals Limited Haridwar,#uttarakhand assembly election 2022,#Rajya Sabha MP Naresh Bansal,#MLA Adesh Chauhan,#election campaign ,