Uttrakhand Elections 2022: डोर टू डोर कैंपेन में AAP के प्रत्यासी प्रशांत राय, घर-घर पहुंचा रहे ‘केजरीवाल गारंटी कार्ड ’

29 Jan, 2022
Head office
Share on :

डोर टू डोर कैंपेन के दौरान देशहित न्यूज़ से बातचीत में रानीपुर विधानसभा से आम आदमी पार्टी के प्रत्यासी प्रशांत राय ने कहा कि हमारी टीम  ‘केजरीवाल गारंटी कार्ड ’ लोगों तक पहुंचा रहें है .

रानीपुर,हरिद्वार: रानीपुर विधानसभा में अपनी जीत हासिल करने के लिए आप प्रत्यासी प्रशांत राय और उनके समर्थक ‘डोर टू डोर ‘ कैंपेन में जुटे हुए है. डोर टू डोर कैंपेन के दौरान ‘देशहित न्यूज़’ से एक्सक्लूसिव बातचीत में प्रशांत राय ने कहा  ‘केजरीवाल गारंटी पत्र’ लोगों तक पहुंचा रहे हैं. लोग बेहद सकारात्मक हैं और आम आदमी को सपोर्ट करने की बात कह रहे हैं.जनता बदलाव चाहती है। जनता कभी भाजपा तो कभी कांग्रेस से थक चुकी है। जनता को एक ईमानदार पार्टी चाहिए।’

उन्होंने ने कहा ‘ये चुनाव बहुत अहम है. हम लोगों को बता रहे हैं कि रानीपुर विधानसभा में वर्तमान विधायक ने कुछ नही करा काफी काम होना बाकी है, दोबारा अगर जनता इनको चुनती है तो रानीपुर विधानसभा विकास को लेकर बहुत पिछड़ी मानी जाएगी .उत्तराखण्ड के लोग केजरीवाल सरकार की गवर्नेंस से बेहद खुश हैं. हालांकि स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, प्रदूषण और सफाई को लेकर लोगों को काफी चिंता है और अगर जनता हमको चुनती है तो अगले 5 साल में इस कामों पर फोकस करूंगा .’ 

News
More stories
राज्य सभा सांसद नरेश बंसल ने विधायक आदेश चौहान के चुनाव प्रचार में झोंकी ताकत
%d bloggers like this: