उत्तराखण्ड की इस अनारक्षित विधानसभा क्षेत्र में कुल करीब 1.5 लाख मतदाता हैं. इस विधानसभा क्षेत्र को ब्राह्मण बाहुल्य माना जाता है.
भारतीय जनता पार्टी केआदेश चौहान की छवि साफ-सुथरे नेता की रूप में मानी जाती है
भेल रानीपुर विधानसभा सीट हरिद्वार जिले की सीट है. इस विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के आदेश चौहान लगातार दो बार से विधायक रह चुके हैं. तीसरी बार फिर से भाजपा आदेश चौहान को प्रत्याशी बना चुकी है।

भेल रानीपुर,हरिद्वार : भेल रानीपुर विधानसभा क्षेत्र में शहरी के साथ ही ग्रामीण इलाके भी हैं. भेल रानीपुर विधानसभा क्षेत्र में नवरत्न कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड यानी भेल भी है जिसकी स्थापना आजाद भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के प्रयास से हरिद्वार में हुई थी.
भेल रानीपुर विधानसभा क्षेत्र में ही उत्तराखंड राज्य गठन के बाद विकास पुरुष की छवि रखने वाले पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी ने सिडकुल की स्थापना कराई थी .इसमें सैकड़ों की तदात में औद्योगिक इकाइयां हैं जिनमें लाखों की तादाद में कर्मचारी कार्यरत हैं. कहीं न कहीं ये क्षेत्र औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित हो चुका है और यहां बड़ी संख्या में उद्योगों में काम करने वाले कर्मचारी निवास करते हैं.
राजनीतिक पृष्ठभूमि
भेल रानीपुर विधानसभा सीट के राजनीतिक पृष्ठभूमि की बात करें तो ये सीट 2008 के परिसीमन के बाद से लगातार भारतीय जनता पार्टी (BJP)के पाहले में है. नए परिसीमन के बाद साल 2012 में हुए पहले विधानसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर आदेश चौहान विधायक निर्वाचित हुए. आदेश चौहान ने अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस के उम्मीदवार अमरीश कुमार को 6611 वोट के अंतर से पराजित कर दिया था. आदेश चौहान को 26402 और अमरीश कुमार को 19791 वोट मिले थे.
सामाजिक समीकरण
रानीपुर विधानसभा सीट के सामाजिक समीकरणों की बात करें तो यहां हर जाति-वर्ग और अलग-अलग इलाकों के लोग निवास करते हैं. इस विधानसभाक्षेत्र में भेल के कर्मचारी भी अच्छी तादाद में हैं. इस अनारक्षित विधानसभा क्षेत्र में कुल करीब डेढ़ लाख मतदाता हैं. इस विधानसभा क्षेत्र को ब्राह्मण बाहुल्य माना जाता है.
विधायक का रिपोर्ट कार्ड
भेल रानीपुर विधानसभा सीट से लगातार दो बार के विधायक आदेश चौहान मूल रूप से हरिद्वार के बहादराबाद के रहने वाले हैं. वे लंबे समयतक बीजेपी संगठन में सक्रिय रहे हैं. आदेश चौहान को कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद का करीबी माना जाता है जो इस समय कैबिनेट मंत्री हैं. आदेश चौहान 12वीं तक पढ़े हैं. आदेश की छवि साफ-सुथरे नेता की रूप में मानी जाती है.
फ़िलहाल हमारी टीम ने भारी संख्या में लोगों से बात की और सबका समवेत स्वर में मानना है कि आदेश चौहान ने रानीपुर विधानसभा में वो कर दिखाया है जो कभी भी नहीं हो सकता था .अब देखना ये है की 14 फरवरी को रानीपुर की जनता किसको अपना विधायक चुनती है .
#Adesh Chauhan,#MLA from BHEL Ranipur assembly,#Haridwar #Bahadarabad ,#Bharat Heavy Electricals Limited Haridwar