Raju Punjabi Death: हरियाणवी सिंगर राजू पंजाबी का मंगलवार रात को निधन हो गया है, वे करीब 40 वर्ष के थे.
नई दिल्ली: हरियाणा के मशहूर गायक राजू पंजाबी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. राजू पंजाबी जिंदल अस्पताल में भर्ती थे. खबर है कि आज सुबह 4 बजे के आसपास उन्होंने दम तोड़ दिया. इससे हरियाणवी इंडस्ट्री भी पूरी सदमे में आ चुकी है. अचानक से हुई मृत्यु के कारण परिवार भी टूट कर बिखर चुका है. प्रदीप बुरा और पूजा हुड्डा ने इंडस्ट्री के साथ- साथ अपना निजी नुकसान बताया है क्योंकि राजू पंजाबी (Raju Punjabi) चढ़ता हुआ एक सितारा थे. बताया जा रहा है कि वे कुछ समय से बीमार चल रहे थे, उनका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. राजू पंजाबी का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव रावतसर में किया जाएगा.
राजू पंजाबी और सपना चौधरी की जोड़ी
राजू पंजाबी को हरियाणा के अलावा पंजाब और राजस्थान में भी खूब सुना जाता था. वो हरियाणा का जाना पहचाना चेहरा थे. राजू और सपना चौधरी की जोड़ी काफी मशहूर थी. दोनों ने साथ में कई गाने दिए. राजू पंजाबी के फेमस गानों में सॉलिड बॉडी, सैंडल, तू चीज लाजवाब, देसी- देसी शामिल हैं.
राजू पंजाबी का आखिरी गाना
आपको बता दें राजू पंजाबी ने 12 अगस्त को अपना आखिरी गाना रिलीज किया है. अस्पताल में एडमिट होने के बावजूद उन्होंने अपना गाना रिलीज किया. राजू पंजाबी के आखिरी गाने के बोल थे ‘आपसे मिलके यारा हमको अच्छा लगा था’. इस गाने को बनाने में करीब 2 साल का वक्त लगा था, लेकिन क्या पता था कि ये गाना उनके जीवन का आखिरी गाना साबित होगा.