नई दिल्ली: 10 मई 2023 को कर्नाटक में विधानसभा चुनाव है। कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटें हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 104 सीटों पर जीत हासिल की थी। वहीं, कांग्रेस ने 80 और जेडी(एस) ने 37 सीटें जीती थीं। कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज यानि 17 अप्रैल को एक रैली को संबोधित किया। बता दें,कर्नाटक में 24 मई को विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है।
हमने कर्नाटक की जनता से 4 वादे किए हैं – राहुल गाँधी

कर्नाटक में रैली को संबोधित करते हुए राहुल गाँधी ने कहा कि हमने कर्नाटक की जनता से 4 वादे किए हैं। पहला है कि हर घर के परिवार को 200 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी। दूसरा वादा है कि हर महीने हर महिला को 2000 रुपए दिए जाएंगे। तीसरा वादा है कि हर महीने हर परिवार को 10 किलो चावल मुफ्त दिया जाएगा। चौथी योजना है कि हर महीने 2 साल के लिए कर्नाटक के हर ग्रैजुएट को 3000 रुपए और डिप्लोमा होल्डर को 1500 रुपए दिए जाएंगे।
जो भी मुख्यमंत्री बनेगा, वह पहले दिन ही किए गए वादों को पूरा करेगा – राहुल गाँधी

राहुल गांधी ने कर्नाटक चुनाव के मद्देनजर लोगों से ये भी वादा किया कि राज्य में जो भी मुख्यमंत्री बनेगा, वह पहले दिन ही किए गए वादों को पूरा करेगा। हालांकि, इस दौरान उन्होंने सीएम कौन होगा ? इसका खुलासा नहीं किया। जानना जरूरी है कि कर्नाटक कांग्रेस के दो दिग्गज नेता डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया के बीच सीएम बनने को लेकर होड़ मची हुई है।
वह अडानी मुद्दे को संसद में रखने से डरते हैं – राहुल गांधी

राहुल गांधी ने आगे कहा कि ‘आज पूरे हिंदुस्तान में बीजेपी और आरएसएस के लोग लोकतंत्र पर हमला कर रहे हैं। बीजेपी और आरएसएस हिंदुस्तान में नफरत और हिंसा फैला रहे है। ‘मैंने स्पीकर को दो पत्र लिखे कि मैं अपने ऊपर लगे आरोपों का जवाब देना चाहता हूं, लेकिन मुझे मौका नहीं दिया गया। वह हंसे और कहा कि मैं कुछ नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि उनके साथ चाय पिओ और वह इसे समझाएंगे। मैंने कहा कि आप संसद के स्पीकर हैं, आपको संसद में जो करना है कर सकते हैं, आप अपना काम क्यों नहीं कर रहे हैं? वह अडानी मुद्दे को संसद में रखने से डरते हैं और उसके बाद, मुझे संसद से अयोग्य घोषित कर दिया गया।’
मुझे अयोग्य घोषित कर दो, जेल में डाल दो कुछ भी कर दो मुझे फर्क नहीं पड़ता – राहुल गांधी

बीजेपी सोचती है कि मुझे संसद से हटाकर, धमकाकर, डरा देंगे। मैं इनसे नहीं डरता। मैं फिर दोहराता हूं कि प्रधानमंत्री जी यह 20,000 करोड़ रुपए अडानी की शेल कंपनी में किसके हैं? जब तक इसका जवाब नहीं मिलेगा, मैं तब तक नहीं रुकूंगा। मुझे अयोग्य घोषित कर दो, जेल में डाल दो कुछ भी कर दो मुझे फर्क नहीं पड़ता। राहुल गांधी ने आगे कहा कि कर्नाटक में BJP सरकार ने क्या काम किया? उन्होंने 40% कमीशन खाया। काम करवाने के लिए BJP की सरकार ने कर्नाटक के लोगों से पैसा चोरी किया। जो भी उन्होंने किया उन्होंने 40फीसदी कमीशन लिया। यह मैं नहीं कह रहा, ठेकेदार संघ ने प्रधानमंत्री को खत लिखकर यह बात कही है। प्रधानमंत्री ने इस खत का जवाब नहीं दिया। खत का जवाब न देने का मतलब है कि प्रधानमंत्री ने यह बात मान ली है कि कर्नाटक में 40 फीसदी कमीशन लिया जाता है।
यही दिया था मोदी सरनेम वाला भाषण

बता दें, राहुल का यह संबोधन कर्नाटक में उसी जगह हुआ है। जहां राहुल गाँधी ने 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान ‘मोदी सरनेम’ पर भाषण दिया था। इसके चलते 23 मार्च 2023 को सूरत की एक कोर्ट ने उन्हें दो साल की सजा सुनाई और एक दिन बाद ही राहुल गांधी की सांसदी चली गई थी।