राहुल गांधी ने ‘मोदी सरनेम’ टिप्पणी को लेकर दर्ज मानहानि केस में मजिस्ट्रेट कोर्ट को दी चुनौती, कहा- केवल पीड़ित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शिकायत करने का था अधिकार !

04 Apr, 2023
देशहित
Share on :

नई दिल्ली: मोदी सरनेम मामले में सूरत की निचली कोर्ट ने राहुल गाँधी को दोषी मानते हुए उन्हें दो साल की सजा और उनकी लोकसभा सदस्यता रद्द कर दी थी। सूरत की निचली अदालत के इस फैसले को राहुल गाँधी ने उच्च अदालत में चुनौती दी थी और कल सूरत की उच्च अदालत ने राहुल गांधी को 13 अप्रैल तक राहत दे दी है। उच्च अदालत इस मामले में अगली सुनवाई 3 मई को करेगी। राहुल गांधी ने मोदी सरनेम मामले में सूरत सेशंस कोर्ट में ‘मोदी सरनेम’ टिप्पणी को लेकर दर्ज मानहानि केस में मजिस्ट्रेट कोर्ट द्वारा दी गई सजा और दोषसिद्धि को चुनौती दी। इसके लिए राहुल गांधी ने एक अपील दायर की।

ये भी पढ़े: पीएम मोदी एक बार फिर से विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता चुने गए, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक रहे इस नंबर पर !

मेरा भाषण केवल और केवल नरेंद्र मोदी, नीरव मोदी और ललित मोदी के संबंध में था – राहुल गांधी

Rahul Gandhi slams pm modi asked many questions like who is owner of 20  thousand crores in benami shell companies | बेनामी शेल कंपनियों में 20 हजार  करोड़ किसके हैं? राहुल गांधी

राहुल गांधी ने अपनी अपील में कहा कि उनका भाषण (सभी चोरों का सरनेम मोदी क्यों है’) नरेंद्र मोदी, नीरव मोदी और ललित मोदी के संबंध में थे, न कि पूरे मोदी समुदाय के संबंध में। अपील में कहा गया है कि मोदियों का कोई विशेष ग्रुप नहीं है जिसे अन्य मोदी से अलग मानहानिकारक बयान में संदर्भित किया गया है।

केवल पीएम मोदी को शिकायत करने का था अधिकार – राहुल गांधी

PM Modi Lok Sabha speech: लोकसभा में राहुल गांधी के 9 हमले, PM मोदी ने  चुन-चुनकर किया पलटवार - prime minister narendra modi attack on congress rahul  gandhi in sansad ntc - AajTak

“13 करोड़ मोदी हैं और स्पष्ट रूप से उपरोक्त निर्णयों के अनुपात के अनुसार सभी 13 करोड़ लोगों को शिकायत दर्ज करने का अधिकार नहीं होगा क्योंकि यह पहचान योग्य, निश्चित, निर्धारित समूह या व्यक्तियों का संग्रह नहीं है, भले ही प्रतिवादी/शिकायतकर्ता मोदी है, वह शिकायत दर्ज नहीं कर सकता क्योंकि ‘मोदी’ कोई अच्छी तरह से परिभाषित, दृढ़ निश्चयी, निश्चित निकाय नहीं है, जो बाकी मोदी से अलग है।” उन्होंने ये भी प्रस्तुत किया कि शिकायतकर्ता (भाजपा विधायक पूर्णेश मोदी) पीड़ित व्यक्ति नहीं है। अगर कोई शिकायत होनी थी तो वो स्वंय नरेंद्र मोदी की ओर से की जानी चाहिए थी क्योंकि 2019 के भाषण में राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी को लेकर टिप्पणी की थी।

पूर्णेश मोदी की शिकायत टिकाऊ नहीं है – राहुल गांधी

सूरत सेशन कोर्ट ने राहुल गांधी को जमानत दी, अगली सुनवाई 13 अप्रैल को | Rahul  Gandhi, Surat Sessions Court, Disqualification Case, Defamation case, Bail,  सूरत सेशन कोर्ट, राहुल ...

“व्यक्तिगत रूप से नरेंद्र मोदी के खिलाफ कथित लांछन के लिए, केवल नरेंद्र मोदी को मानहानि के अपराध से पीड़ित व्यक्ति के रूप में माना जा सकता है और केवल नरेंद्र मोदी ही इसके लिए शिकायत दर्ज कर सकते हैं और पूर्णेश मोदी प्रतिवादी/शिकायतकर्ता को अपनी ओर से शिकायत दर्ज करने का कोई अधिकार नहीं है और इसलिए पूर्णेश मोदी की शिकायत टिकाऊ नहीं है।” याचिका ये भी प्रस्तुत करती है कि भाजपा विधायक पूर्णेश मोदी धारा 499 आईपीसी के उद्देश्यों के लिए सिर्फ इसलिए पीड़ित व्यक्ति नहीं हैं क्योंकि वह गांधी के बयानों से हैरान थे।

सांसद होने के नाते मुझसे सरकार के प्रति सतर्क और आलोचनात्मक होने की अपेक्षा की जाती है – राहुल गाँधी

मोदी सरनेम केसः जानिए कौन हैं पूर्णेश मोदी? जिनकी याचिका पर राहुल गांधी को  सुनाई गई दो साल की सजा - bjp mla puransh modi rahul gandhi defamation case  surat sessions court

अपील में आगे कहा गया है कि संसद सदस्य के रूप में गांधी की स्थिति को ध्यान में रखते हुए सजा के निर्धारण के स्तर पर मजिस्ट्रेट कोर्ट द्वारा कठोर व्यवहार किया गया था। गांधी आगे तर्क देते हैं कि विपक्ष में एक सांसद होने के नाते उनसे सरकार के प्रति सतर्क और आलोचनात्मक होने की अपेक्षा की जाती है और इसलिए, विपक्ष में ऐसा राजनेता हमेशा अपने शब्दों को सुनहरे तराजू में नहीं तौल सकता है। इसलिए यह अदालतों पर निर्भर है कि वे भाषण के स्वर और भाव के बजाय दिए गए भाषण के सार और भावना पर ध्यान केंद्रित करें। निचली अदालत ने सबूतों की सराहना के स्तर पर और सजा के स्तर पर इस सिद्धांत को ध्यान में नहीं रखा।“

राहुल गाँधी के इस बयान के खिलाफ पूर्णेश मोदी ने शिकायत कराई थी दर्ज

Purnesh Modi vs Rahul Gandhi: राहुल को कोर्ट, कठघरे और 'जेल' तक पहुंचाने  वाला गुजराती 'मोदी', जानिए कौन हैं | Purnesh Modi Rahul Gandhi defamation  modi surname know about purnesh - Hindi Oneindia

बता दें, मोदी सरनेम वाले बयान को लेकर राहुल गांधी को सूरत की सीजेएम कोर्ट ने 23 मार्च को दो साल सजा सुनाई थी। राहुल गांधी ने 2019 में कर्नाटक के कोलार में एक चुनावी सभा में कहा था कि “ललित मोदी, नीरव मोदी, नरेंद्र मोदी, कैसे सभी चोरों के कॉमन सरनेम मोदी होते हैं?” इस बयान के खिलाफ बीजेपी के विधायक और गुजरात सरकार में पूर्व मंत्री पूर्णेश मोदी ने शिकायत दर्ज की थी। इसी मामले में राहुल गांधी को सजा सुनाई गई।

BJPCongressdeshhit newsKIya hai modi sername MamlaKiya Rahul gandhi ke khilaaf maanhaani ka mamlaModi SernameModi sername ke khilaaf Rahul Gandhi ne kiya kaha thaPM ModiRahul GandhiRahul Gandhi ki Loksabha sadasiyata Radd hone par rahul gandhi ke raajnitik jivan par kiya Asar padaa

Edit By Deshhit News

News
More stories
पीएम मोदी एक बार फिर से विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता चुने गए, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक रहे इस नंबर पर !
%d bloggers like this: