नई दिल्ली: भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक बार फिर से विश्व का सबसे लोकप्रिय नेता चुना गया है। ‘मॉर्निंग कंसल्ट’ ने जो आंकड़े जारी किए हैं, उसके मुताबिक 76 प्रतिशत लोगों ने पीएम मोदी को दुनिया का सबसे बेहतर और लोकप्रिय ग्लोबल लीडर माना है। जबकि मैक्सिको राष्ट्रपति लोपेज ओब्रेडोर ने 61 % प्रतिशत वोट के साथ इस लिस्ट में दूसरा स्थान हासिल किया है वहीं, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीज को 55 % वोट के साथ इस लिस्ट में तीसरा स्थान मिला है।
ये भी पढ़े: मानहानि मामले में राहुल गांधी को 13 अप्रैल तक राहत, 3 मई को होगी अगली सुनवाई !

बता दें, इस लिस्ट में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन 41 प्रतिशत वोट के साथ 7वें स्थान पर हैं, जबकि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को 34 प्रतिशत वोट मिले हैं और वह 13वें स्थान पर हैं।

मॉर्निंग कंसल्ट पॉलिटिक्ल इंटेलिजेंस ग्लोबल लेवल पर गवर्नमेंट लीडर्स की अप्रूवल रेटिंग्स और कंट्री ट्रेजेक्ट्रीज को ट्रैक करने का काम करती है। यह एजेंसी 13 देशों को ट्रैक कर रही है, जिनमें ऑस्ट्रेलिया, भारत, अमेरिका, ब्राजील, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, मेक्सिको, साउथ कोरिया, स्पेन और ब्रिटेन शामिल हैं।
Edit By Deshhit News