बॉलीवुड और पंजाबी रैपर यो यो हनी सिंह एक बार फिर अपनी पर्सलन लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। पिछले कुछ समय से हनी सिंह की लाइफ में उथल-पुथल चल रहा है। दरअसल, हनी सिंह अपनी पत्नी शालिनी तलवार से अलग होने के बाद बीते साल ही टीना थडानी के साथ प्यार की गिरफ्त में बधे थे। लेकिन अब खबर आ रही है कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है। मीडियो रिपोर्ट्स का कहना है कि दोनों ने एक दूसरे को सोशल मीडिया से अनफॉलो कर दिया है और साथ ही एक दूसरे के फोटो भी सोशल मीडिया से डिलिट कर चुके है।

जानकारी के मुताबिक, हनी सिंह और टीना थडानी की मुलाकात दुबई में हुई थी। इसके बाद दोनों की मुलाकात धीरे धीरे बढ़ने लगी और डेट का खबरे सामने आई थी। लगभग एक साल तक दोनों का रिश्ता चला जिसके बाद दोनों की ब्रेकअप की खबर आने लगी है। बताया जा रहा है कि दोनों की आपस में बन नही रही थी। दोनों अपने अपने करियर पर ध्यान देना चाहते हैं जिसकी वजह से दोनों मैच्योर तरीके से अलग होने का फैसला लिया।

इससे पहले हनी सिंह अपने ब्रेकअप को लेकर इशारा भी कर चुके है। उनका कहना था कि उन्हें अपने पिछले एलबम में कुछ बदलना पड़ा था क्योंकि वो उस समय प्यार में थे, लेकिन अब नहीं हैं और अब हनी सिंह अपने ब्रेकअप पर खुलकर बात कर रहे हैं और अपने ब्रेकअप के बारे में इन्फॉर्म कर दिया है। वहीं दूसरी ओर टीना थडानी जो पेशे से एक्ट्रेस, मॉडल हैं और कई प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रही हैं। उन्होनें अभी तक अपने ब्रेकअप के बारे कुछ नही कहा है। वो इस पर बात नही करना चाहती है और अपने काम पर ध्यान देना चाहती है।

इसके अलावा आपको ये भी बता दे कि हनी सिंह ने साल 2011 में अपनी पहली पत्नी शालिनी तलवार से शादी की थी, लेकिन पिछले साल ही दोनों एक दूसरे तलाक ले लिया था। दरअसल, शालिनी ने अपने पति पर आरोप लगाया था कि उनका किसी और लड़की के साथ शारीरिक संबंध है। जिसकी वजह से वह हनी सिंह से अलग हो गई। वहीं हनी सिंह को एलिमनी के तौर पर शालिनी को एक करोड़ रुपये भी देने पड़े थे। जिसके बाद उनका नाम टीना थडानी के साथ जुड़ने लगा।
deshhit news, Honey Singh, Honey Singh ka brekup kyo hua, Honey Singh ka gana, Honey Singh ki first wife, Honey Singh ki girlfreind kaun gai, punjabi actress, Punjabi rapper, Punjabi rapper and Tina Thadani, Punjabi rapper and Tina Thadani KA BREKUP, Punjabi rapper and Tina Thadani ki khani, Punjabi rapper and Tina Thadani KI LOVE STORY, Punjabi rapper and Tina Thadani ki pic, punjabi singer, Tina Thadani, tina thadani honey sinfgh ki kys laghti hai, tina thadani kaun hai, yo Yo Honey Singh, yo Yo Honey Singh all song, yo Yo Honey Singh ka all rapper, yo Yo Honey Singh ka gana