परिणीति चोपड़ा ने राघव चड्ढा से शादी की अटकलों पर तोड़ी अपनी चुप्पी !

19 Apr, 2023
Employee
Share on :

नई दिल्ली: बॉलीवुड सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस और प्रियंका चोपड़ा की कजिन परिणीति चोपड़ा पिछले कुछ दिनों से लाइमलाइट में बनी हुई है। लाइमलाइट में आने की वजह उनकी कोई नई फिल्म नहीं बल्कि उनकी पर्सनल लाइफ है। दरअसल, पिछले कुछ दिनों से परिणीति चोपड़ा का नाम आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा से जोड़ा जा रहा है। दोनों को कई बार एक साथ देखा जा चुका है और ये भी बताया जा रहा था कि दोनों जल्द ही इंगेजमेंट भी करने वाले हैं। इसी बीच परिणीति चोपड़ा ने राघव चड्ढा का नाम लिए बिना ही कहा है कि लोग उनकी पर्सनल लाइफ में ज्यादा दिलचस्पी ले रहे हैं। साथ ही उनका ये भी कहना है कि वो इन अफवाहों पर जवाब तब देंगी जब उनको सही लगेगा।

ये भी पढ़े: करिश्मा कपूर, सुष्मिता सेन, करण जौहर के अलावा ये है वो सिंगल पेरेंट्स जो, अकेले ही उठा रहे हैं अपने बच्चों की जिम्मेदारी !

परिणीति से शादी के सवाल पर सांसद राघव चड्ढा ने हंसकर दिया जवाब, कहा 'शादी  होगी...' | AAP MP Raghav Chadha Witty Response On Wedding Affair Dating  With Parineeti Chopra Told When
File photo

दरअसल, परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा को लेकर पिछले कुछ दिनों से ये खबर आ रही है कि दोनों जल्द ही सगाई करने वाले हैं। कुछ दिन पहले ही दोनों को एक साथ एयरपोरेट पर एक साथ देखा गया था और उससे पहले डिनर करने के लिए भी दोनों एक साथ स्पॉट किए गए थे। इसके अलवा दोनों एक साथ लंच पर भी साथ में दिखाई दे चुके हैं।

Raghav Chadha broke silence on the news of his marriage with Parineeti  Chopra, said- 'A chance to celebrate - Parineeti Chopra संग अपनी शादी की  खबरों पर राघव चड्ढा ने पहली बार
File photo

इन्हीं सारी बातों को देखते हुए लोग ये अनुमान लगाने लगे कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं। इसके अलावा एक खास बात ये भी है कि जब राघव चड्ढा ने ये कहा था कि उन से राजनीति के सवाल करिए न कि परिणीति के। इन दोनों के रिश्ते को हवा उस वक्त लगी जब आम आदमी पार्टी के सांसद संजीव अरोड़ा ने भी बधाई देकर इनके रिश्ते पर मुहर लगा दी थी।

खुशहाल रहे जोड़ी', राघव चड्ढा-परिणीति चोपड़ा को AAP सांसद ने दी ट्विटर पर  बधाई - Parineeti Chopra and Raghav Chadha relationship is confirmed by AAP  MP Sanjeev Arora as he congratulates couple
File photo

खबरों के मुताबिक, परिणीति का कहना है कि मीडिया के मदद से मेरे बारे में बातें करना और लाइन क्रॉस करने में बहुत थोड़ा सा अंतर होता है। आज के डेट में हम अपने चेहरे को हर घर- घर तक पहुंचाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं अगर सफाई देने की जरूरत नहीं होगी तो मैं नहीं दूंगी। कभी-कभी बहुत पर्सनल होने के कारण एक लाइन बन जाती है। हालांकि, बातचीत के दौरान परिणीति ने राघव का नाम तो नहीं लिया लेकिन लोग उनकी बातों से अनुमान लगा रहे है कि वह रिलेशनशिप रूमर्स पर बात से बचना चाहती हैं।

BollywoodBollywood latest newsbollywood newsBollywood Updated NewsdeshhitnewsParineeti ChopraParineeti Chopra all movieParineeti Chopra all songsParineeti Chopra aur Raghav Chadha ki first dateParineeti Chopra aur Raghav Chadha ki mulkat kaha par hui thiParineeti Chopra ka ganaParineeti Chopra kaun haiParineeti Chopra ki new movieParineeti Chopra ki saadhi kis sa hogiParineeti Chopra Raghav ChadhaPOLITICSpolitics newsRaghav chadhaRaghav chadha latest newsRaghav chadha press conference kar kiya boleRaghav chadha updated news

News
More stories
करिश्मा कपूर, सुष्मिता सेन, करण जौहर के अलावा ये है वो सिंगल पेरेंट्स जो, अकेले ही उठा रहे हैं अपने बच्चों की जिम्मेदारी !
%d bloggers like this: