नई दिल्ली: बॉलीवुड सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस और प्रियंका चोपड़ा की कजिन परिणीति चोपड़ा पिछले कुछ दिनों से लाइमलाइट में बनी हुई है। लाइमलाइट में आने की वजह उनकी कोई नई फिल्म नहीं बल्कि उनकी पर्सनल लाइफ है। दरअसल, पिछले कुछ दिनों से परिणीति चोपड़ा का नाम आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा से जोड़ा जा रहा है। दोनों को कई बार एक साथ देखा जा चुका है और ये भी बताया जा रहा था कि दोनों जल्द ही इंगेजमेंट भी करने वाले हैं। इसी बीच परिणीति चोपड़ा ने राघव चड्ढा का नाम लिए बिना ही कहा है कि लोग उनकी पर्सनल लाइफ में ज्यादा दिलचस्पी ले रहे हैं। साथ ही उनका ये भी कहना है कि वो इन अफवाहों पर जवाब तब देंगी जब उनको सही लगेगा।

दरअसल, परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा को लेकर पिछले कुछ दिनों से ये खबर आ रही है कि दोनों जल्द ही सगाई करने वाले हैं। कुछ दिन पहले ही दोनों को एक साथ एयरपोरेट पर एक साथ देखा गया था और उससे पहले डिनर करने के लिए भी दोनों एक साथ स्पॉट किए गए थे। इसके अलवा दोनों एक साथ लंच पर भी साथ में दिखाई दे चुके हैं।

इन्हीं सारी बातों को देखते हुए लोग ये अनुमान लगाने लगे कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं। इसके अलावा एक खास बात ये भी है कि जब राघव चड्ढा ने ये कहा था कि उन से राजनीति के सवाल करिए न कि परिणीति के। इन दोनों के रिश्ते को हवा उस वक्त लगी जब आम आदमी पार्टी के सांसद संजीव अरोड़ा ने भी बधाई देकर इनके रिश्ते पर मुहर लगा दी थी।

खबरों के मुताबिक, परिणीति का कहना है कि मीडिया के मदद से मेरे बारे में बातें करना और लाइन क्रॉस करने में बहुत थोड़ा सा अंतर होता है। आज के डेट में हम अपने चेहरे को हर घर- घर तक पहुंचाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं अगर सफाई देने की जरूरत नहीं होगी तो मैं नहीं दूंगी। कभी-कभी बहुत पर्सनल होने के कारण एक लाइन बन जाती है। हालांकि, बातचीत के दौरान परिणीति ने राघव का नाम तो नहीं लिया लेकिन लोग उनकी बातों से अनुमान लगा रहे है कि वह रिलेशनशिप रूमर्स पर बात से बचना चाहती हैं।
Bollywood, Bollywood latest news, bollywood news, Bollywood Updated News, deshhitnews, Parineeti Chopra, Parineeti Chopra all movie, Parineeti Chopra all songs, Parineeti Chopra aur Raghav Chadha ki first date, Parineeti Chopra aur Raghav Chadha ki mulkat kaha par hui thi, Parineeti Chopra ka gana, Parineeti Chopra kaun hai, Parineeti Chopra ki new movie, Parineeti Chopra ki saadhi kis sa hogi, Parineeti Chopra Raghav Chadha, POLITICS, politics news, Raghav chadha, Raghav chadha latest news, Raghav chadha press conference kar kiya bole, Raghav chadha updated news