राष्ट्रपति ने विजय दिवस पर वीर शहीद नायकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए देश का नेतृत्व किया

16 Dec, 2023
Head office
Share on :

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने 16 दिसंबर, 2023 को विजय दिवस पर वीर शहीद नायकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए देश का नेतृत्व किया जो वर्ष 1971 के युद्ध में भारत की ऐतिहासिक विजय की याद दिलाता है। एक्स पर एक पोस्ट के माध्यम से, राष्ट्रपति ने कहा कि राष्ट्र सशस्त्र बलों के जवानों के निस्वार्थ बलिदान और अतुलनीय साहस को अभारस्वरूप याद करता है जिसने भारत की विजय सुनिश्चित की।

The nation remembers with gratitude the selfless sacrifice made by our armed forces during the 1971 war. On Vijay Diwas, I pay homage to the bravehearts who displayed unparalleled courage and achieved historic victory.— President of India (@rashtrapatibhvn) December 16, 2023

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी वीर जवानों के बलिदान और अतुलनीय भावना को याद करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा, यह हमेशा जनमानस के हृदय में और देश के इतिहास में जीवित रहेगा।

Today, on Vijay Diwas, we pay heartfelt tributes to all the brave heroes who dutifully served India in 1971, ensuring a decisive victory. Their valour and dedication remain a source of immense pride for the nation. Their sacrifices and unwavering spirit will forever be etched in…— Narendra Modi (@narendramodi) December 16, 2023

रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने सशस्त्र बल जवानों के अतुलनीय साहस और वीरता को याद करते हुए कहा कि “हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है जिन्होंने प्रत्येक परिस्थिति में निडर होकर हमारे देश की रक्षा की है।”

On the special occasion of ‘Vijay Diwas’, the nation salutes the indomitable courage and valor displayed by India’s armed forces during the 1971 war.

We are proud of our Armed Forces who have fearlessly protected our country in every circumstance. Their sacrifice and service…— Rajnath Singh (@rajnathsingh) December 16, 2023

रक्षा मंत्री ने विजय दिवस की याद में नई दिल्ली में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर शहीद नायकों को पुष्पांजलि और श्रद्धांजलि अर्पित की। रक्षा राज्य मंत्री श्री अजय भट्ट, भारतीय सशस्त्र सेनाओं के रक्षा प्रमुख (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान, थल सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे, नौसेना स्टाफ के प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार, रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने और वायु सेना उप प्रमुख एयर मार्शल एपी सिंह ने भी शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

#1971 War – a chapter of courage & bravery etched in history with the blood of our bravehearts. Tale that left an imprint on the geographic boundaries of the world.

News
More stories
मुख्यमंत्री धामी ने विजय दिवस के अवसर पर शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।