बदायूं: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। एक युवक को चोरी के आरोप में भीड़ ने बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा और उसके दाँत तोड़ दिए। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
घटना दातागंज कोतवाली के अरेला मोहल्ले की है। पीड़ित युवक इरशाद को आधा दर्जन से अधिक लोगों ने किडनैप कर लिया और उसे एक खंभे से बांधकर पीटा। बाद में उसे 112 नंबर पर कॉल करके पुलिस के हवाले कर दिया। गंभीर हालत में युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सवाल यह उठता है कि जब भीड़ युवक को पीटती हुई पुलिस के सामने लाई तो पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई क्यों नहीं की? पुलिस की इस उदासीनता से लोग आक्रोशित हैं।
#tags: #बदायूं #भीड़हिंसा #तालिबानीसजा #पुलिस #अपराध #उत्तरप्रदेश #मानवता #न्याय #सोशलमीडिया #वायरलवीडियो