बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई को पुलिस ने किया गिरफ्तार, दलित लड़की की शादी में हंगामा करने पर जारी किया गया था मुकदमा।

02 Mar, 2023
Deepa Rawat
Share on :

नई दिल्ली: बीते दिनों बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के चचेरे भाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। वीडियो में देखा गया था कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का भाई एक दलित लड़की की शादी में हाथ में कट्टा और मुंह में सिगरेट लिए पहुंचता है और दुल्हन पक्ष को गालियां देता है। लोगों के रोकने पर वह हवाई फायर भी कर देता है। इसी मामले को लेकर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था और आज बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई को मध्यप्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़े: त्रिपुरा में बीजेपी ने 33, मेघालय में एनपीपी ने 25 और नागालैंड में एनडीपीपी ने 36 सीटें हासिल कर बनाई अपनी सरकार।

9 दिन पहले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई के खिलाफ दर्ज किया गया मुकदमा

बताया जाता है कि जिस लड़की की शादी में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई ने हंगामा किया था। उसका विवाह पहले पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के पंडाल में होना था, लेकिन बाद में लड़की के घर वालों ने अपना आवेदन वापस ले लिया था और निजी व्यवस्था के तहत शादी कर रहे थे। इससे पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का भाई गुस्सा हो गया था और इसी मामले को लेकर 9 दिन पहले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था।

मामले से धीरेंद्र शास्त्री ने झाड़ लिया था पल्ला

Dhirendra Shastri Brother Arrested: पंडित धीरेंद्र शास्त्री का भाई शालिग्राम गिरफ्तार, सुनवाई के बाद पुलिस को मिल सकती है रिमांड

मामले को लेकर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्रकृष्ण शास्त्री ने कहा था कि हर विषय को हमसे न जोड़ा जाए। हम गलत के साथ नहीं हैं। जो करेगा सो भरेगा। फिलहाल कोर्ट में सुनवाई चल रही है। अब देखना ये है कि कोर्ट से उन्हें जमानत मिलती है या फिर पुलिस रिमांड में भेजा जाता है। 

deshhit newsDhirendra Shastri ke bhai ko police ne kiya arrestDhirendra ShastriDhirendra shastri ke bhai ko police ne kiu kiya giraftaarDhirendra shastri ke bhai ko police ne kiya giraftaarDhirendra Shastri latest newsDhirendra Shastri of Bageshwar Dham NewsDhirendra Shastri updated NewsDhirendra Shastri vivado mai ghire

Edit By Deshhit News

News
More stories
त्रिपुरा में बीजेपी ने 33, मेघालय में एनपीपी ने 25 और नागालैंड में एनडीपीपी ने 36 सीटें हासिल कर बनाई अपनी सरकार।
%d bloggers like this: