नई दिल्ली: गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय रोजगार मेले का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने वर्चुअली देश के 71000 युवाओं को नियुक्ति पत्र भी सौंपे। जिनको अलग-अलग सरकारी विभागों में नौकरी दी गई है। पीएम मोदी ने इसे नए भारत का प्रो एक्टिव अप्रोच करार दिया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ की सोच और अप्रोच केवल स्वदेशी अपनाने और ‘वोकल फॉर लोकल’ से कहीं ज्यादा है। यह सीमित दायरे वाला मामला नहीं है। पीएम मोदी ने कहा कि ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ गांव से लेकर शहरों तक, भारत में रोजगार के करोड़ों अवसर पैदा करने वाला अभियान है।
दुनिया भारत को एक उज्ज्वल बिन्दु के रूप में देख रही है – पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत दुनिया की सबसे तेज रफ्तार से आगे बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है। पूरी दुनिया कोविड के बाद मंदी से जूझ रही है, ज्यादातर देशों की अर्थव्यवस्था लगातार गिरती जा रही है बावजूद इसके दुनिया भारत को एक उज्ज्वल बिन्दु के रूप में देख रही है। आज का नया भारत जिस नई नीति और रणनीति पर चल रहा है। उसने देश में नई संभावनाओं और अवसरों के द्वार खोल दिए हैं।
भारत के युवा नए जमाने की तकनीकों से जुड़ रहे हैं – पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश का हेल्थ सेक्टर भी रोजगार सृजन का बेहतरीन उदहारण बन रहा है। 2014 में भारत में 400 से भी कम मेडिकल कॉलेज थे जबकि आज 660 मेडिकल कॉलेज हैं। आज पहले के मुकाबले दोगुनी संख्या में डॉक्टर तैयार हो रहे हैं। आधारभूत संरचना का हर प्रोजेक्ट रोजगार और स्वरोजगार में बढ़ोतरी सुनिश्चित कर रहा है। पीएम ने आगे कहा कि कहा कि नए भारत के युवा नए जमाने की तकनीकों से जुड़ रहे हैं और ड्रोन निर्माण और ड्रोन पायलट बनने में तेजी से शामिल हो रहे हैं। बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में पूंजी निवेश रोजगार सृजन को बढ़ावा देता है और युवा शक्ति के लिए विविध अवसर पैदा करता है।