पीएम मोदी की मां की हालात गंभीर, 100 साल की उम्र में स्वस्थ जीवन जी रही थीं हीराबेन!

28 Dec, 2022
komal verma
Share on :

घर की आर्थिक और पारिवारिक स्थिति कमजोर होने के चलते उन्हें पढ़ने का मौका नहीं मिला लेकिन वह अपने बच्चों को शिक्षा देने के लिए दूसरे के घरों में भी काम करने के लिए तैयार हो गईं।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माँ हीराबेन का जन्म वर्ष 1920 में गुजरात में हुआ था, वर्तमान में यह वडनगर, मेहसाणा गुजरात में रहती है, 18 जून को इन्होंने अपनी उम्र के 100 साल भी पूरे किये हैं। बहुत कम उम्र में ही हीराबेन मोदी का विवाह दामोदर दास मूलचंद मोदी के साथ हुआ था। दामोदर दास मूलचंद मोदी अब इस दुनिया में नहीं हैं। हीराबेन मोदी के पांच बेटे और एक बेटी हैं।

ये भी पढ़े: प्रधानमंत्री मोदी की मां हीराबेन की तबीयत बेहद गंभीर, राहुल गांधी ने कहा- इस कठिन समय में मेरा प्यार और समर्थन आपके साथ है!

छोटी उम्र में ही हो गई थी हीराबेन की शादी

पिताजी आज होते तो...', मां के जन्मदिन पर बचपन के दुख भरे दिनों को याद कर  भावुक हुए PM मोदी, बयां किया दर्द | PM Modi emotional blog on mother Heeraben  Modi

हीराबेन मोदी के पहले और सबसे बड़े बेटे का नाम सोमा मोदी है। सोमा मोदी गुजरात में हेल्थ डिपार्टमेंट में कार्यरत थे, अब रिटायर हो चुके हैं। वहीं उनके दूसरे बेटे का नाम अमृत मोदी है। अमृत मोदी मशीन ऑपरेटर का काम करते थे। उनके तीसरे बेटे नरेंद्र मोदी हैं, जो भारत देश के प्रधानमंत्री हैं। मोदी कहते हैं कि उनके जीवन की सफलता में उनकी माता का सबसे बड़ा योग्यदान रहा है। वहीं उनके चौथे बेटे का नाम प्रह्लाद मोदी है, जो एक दुकान चलाते हैं। हीराबेन के सबसे छोटे बेटे का नाम पंकज मोदी है, जो गुजरात सरकार के सूचना विभाग में क्‍लर्क के पद पर कार्यरत थे। वहीं हीराबेन की एक बेटी भी हैं, जिनका नाम वासंतीबेन हसमुखलाल मोदी है।

कठिन अनुशासन को फॉलो करने वाली महिला है, हीराबेन

कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में उतरीं पीएम मोदी की मां, अपनी बचत से दान किए  25,000 रुपये - Pm Narendra Modi's Mother Heeraben Donated 25000 Rupees In Pm  Cares Fund To

हीराबा के लंबे समय तक जीने का राज उनके द्वारा किया गया संघर्ष है। शुरुआती जीवन से लेकर अब तक हीराबा की दिनचर्या काफी अनुशासित रही है। पीएम मोदी अभी भी अपनी मां से सीख लेने की कोशिश करते हैं। हीराबा का जन्म पालनपुर में हुआ था, शादी के बाद वह वडनगर शिफ्ट हो गई थीं। हीराबा की उम्र महज 15-16 साल थी, जब उनकी शादी हुई थी। घर की आर्थिक और पारिवारिक स्थिति कमजोर होने के चलते उन्हें पढ़ने का मौका नहीं मिला लेकिन वह अपने बच्चों को शिक्षा देने के लिए दूसरे के घरों में भी काम करने के लिए तैयार हो गईं। उन्होंने फीस भरने के लिए कभी किसी से उधार पैसे नहीं लिए। हीराबा चाहती थीं कि उनके सभी बच्चे पढ़ लिखकर शिक्षित बने।

सभी तरह के घरेलू उपचार जानती है हीराबेन

पिताजी आज होते तो...', मां के जन्मदिन पर बचपन के दुख भरे दिनों को याद कर  भावुक हुए PM मोदी, बयां किया दर्द | PM Modi emotional blog on mother Heeraben  Modi

पीएम मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी ने एक साक्षात्कार में बताया कि मां हीराबा सभी तरह के घरेलू उपचार जानती थीं। वडनगर के छोटे बच्चों और महिलाओं का इलाज करती थीं। कई महिलाएं अपनी परेशानी दूसरों को बताने के बजाय हीराबा को बताती थीं। मेरी मां जरूर अनपढ़ थीं लेकिन पूरा गांव उन्हें डॉक्टर कहता था।

हीराबेन को आइसक्रीम है बेहद पंसद

PM Modi With Hiraba: मां के हाथ से आज भी खाना खाते है मोदी, देखें मां-बेटे  की 9 तस्वीरें

प्रह्लाद मोदी ने बताया कि उनकी मां सुबह और शाम दो बार कुएं से पानी खींचकर लाती थीं। कपड़े धोने के लिए तालाब जाती थीं। उन्होंने अधिकांश समय घर का ही खाना खाया। बाहर के खाने से परहेज किया करती थीं। मां हीराबा को आइसक्रीम काफी पसंद है। वह इसके लिए कभी मना नहीं करतीं। वह हमेशा कामों में व्यस्त रहती थीं। उनकी दिनचर्या सुबह चार बजे से शुरु हो जाती थी। जिसके बाद वह सबसे पहले घर का काम निपटाती थीं। फिर दूसरों के घरों में काम करने जाती थीं। वह बच्चे को पालने के लिए काफी कठिन मेहनत कीं।

बचपन में ही अपनी मां को खो दिया था हीराबेन ने

PM Narendra Modi Will Be With Mother Heeraben On Her 100th Birthday On June  18 | PM Modi Gujarat Visit: 18 जून को मां के 100वें जन्मदिन पर उनके साथ  होंगे पीएम

हीराबा के 100वें जन्मदिन पर प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ब्लॉग में जानकारी देते हिए कहा था कि उनकी मां हीराबेन का जन्म गुजरात के मेहसाणा के विसनगर के पालनपुर में हुआ था, जो वडनगर के काफी करीब है। छोटी सी उम्र में, मां ने अपनी मां को स्पेनिश फ्लू महामारी में खो दिया। हीराबेन को अपनी माँ का चेहरा या उनकी गोद का आराम भी याद नहीं है। उसने अपना पूरा बचपन अपनी माँ के बिना बिताया। वह अपनी मां की गोद में हम सब की तरह आराम नहीं कर सकती थी। वह स्कूल भी नहीं जा सकती थी और पढ़ना-लिखना सीख सकती थी। उनका बचपन गरीबी और अभावों में बीता।

100 साल की उम्र में भी स्वस्थ जीवन जी रही थी हीराबेन

यूं ही नहीं हर इंडियंस के दिल में राज करते हैं पीएम मोदी, उनकी हर इमेज है  बिंदास - PM Narendra Modi Birthday Different Images of Prime Minister  Narendra Modi which Indians

मोदी की तरह हीराबा की बेहतरीन सेहत पर हमेशा बात होती है। 100 साल की उम्र में भी किसी भी बीमारी मुक्त हीराबा की फिटनेस और सेहत युवाओं के लिए सीख लेने वाली बात है।

Edit By Deshhit News

News
More stories
प्रधानमंत्री मोदी की मां हीराबेन की तबीयत बेहद गंभीर, राहुल गांधी ने कहा- इस कठिन समय में मेरा प्यार और समर्थन आपके साथ है!
%d bloggers like this: