हीराबेन का जन्म 18 जून 1923 को हुआ। इस साल उन्होंने 18 जून को अपने जीवन के 100वें साल में प्रवेश किया था।
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन की तबियत बेहद खराब है। उन्हें अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आपको बतो दें, पीएम मोदी की मां हीराबेन को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। उनकी तबियत बेहद स्थिर है। आपको बता दें, पीएम मोदी भी अपनी मां से मिलने के लिए अहमदाबाद के अस्पताल पहुंच गए हैं। सीएम भूपेंद्र पटेल भी हीराबेन का हाल चाल लेने अस्पताल पहुंचे। बीजेपी के कई विधायक भी पहले से वहां पर मौजूद हैं। हॉस्पिटल की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। हीराबेन अभी गांधीनगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छोटे भाई पंकजभाई के साथ रायसन में वृंदावन बंगला-2 में रह रही हैं।
ये भी पढ़े: तुनिषा शर्मा से पहले ये एक्ट्रेस इन कारणों से कर चुके हैं आत्महत्या!
पीएम की मां के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘एक मां और बेटे के बीच का प्यार अनंत और अनमोल होता है। मोदी जी, इस कठिन समय में मेरा प्यार और समर्थन आपके साथ है। मैं आशा करता हूं आपकी माताजी जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं।’
इस घड़ी में हम सब उनके साथ हैं – प्रियंका गांधी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की माता जी के अस्वस्थ होने का समाचार प्राप्त हुआ। इस घड़ी में हम सब उनके साथ हैं।’ उन्होंने कहा, ‘मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि उन्हें जल्द स्वास्थ्य लाभ मिले।’
पीएम ने मां हीराबेन के 100 वें जन्मदिन पर पीएम ने भावानात्मक ब्लॉग किया था पोस्ट

जून में अपनी मां के 100वें साल में प्रवेश करने के अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी ने एक भावनात्मक ब्लॉग लिखा था। इस ब्लॉग में उन्होंने अपनी मां के साथ बिताए हुए कुछ पलों को याद किया। उन्होंने उनको बड़ा करने के दौरान मां द्वारा किए गए बलिदानों को याद किया और अपनी मां की विभिन्न खूबियों का उल्लेख किया। जिससे उनके मस्तिष्क, व्यक्तित्व और आत्मविश्वास को स्वरूप मिला।
पीएम मोदी ने लिखा, “आज, मुझे यह बताते हुए बेहद खुशी और सौभाग्य की अनुभूति हो रही है कि मेरी मां श्रीमती हीराबा मोदी अपने 100वें साल में प्रवेश कर रही हैं। यह उनका जन्म शताब्दी वर्ष होने जा रहा है।” हीराबेन का जन्म 18 जून 1923 को हुआ। इस साल उन्होंने 18 जून को अपने जीवन के 100वें साल में प्रवेश किया था।
Edit By Deshhit News