PM मोदी एक अप्रैल,2022 को छात्रों,अभिभावकों से “परीक्षा पे चर्चा” करेंगे

26 Mar, 2022
Deepa Rawat
Share on :

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एक अप्रैल, 2022 को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित होने वाली “परीक्षा पे चर्चा” कार्यक्रम में छात्रों, उनके माता-पिता और शिक्षकों के साथ बातचीत करेंगे। वे तनाव-मुक्त परीक्षाओं पर बात करेंगे।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री 1 अप्रैल को होने वाले ‘परीक्षा पे चर्चा’ के पांचवें संस्करण में छात्रों को परीक्षा का तनाव दूर करने के टिप्स देंगे. ‘परीक्षा पे चर्चा’ का आयोजन राजधानी के तालकटोरा स्टेडियम में किया जाएगा. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री और स्कूल-कॉलेज के छात्रों के साथ संवाद कार्यक्रम के पहले संस्करण का आयोजन तालकटोरा स्टेडियम में 16 फरवरी 2018 को किया गया था.

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया हैः

“आईये, एक बार फिर तनाव-मुक्त परीक्षाओं पर बात करते हैं! ऊर्जावान #एक्ज़ाम-वॉरियर्स, उनके माता-पिता और शिक्षकों को एक अप्रैल को इस वर्ष की परीक्षा पे चर्चा में हिस्सा लेने का आह्वान।

News
More stories
कांग्रेस महंगाई के खिलाफ करेगी देशव्यापी आन्दोलन, घंटियां-ड्रम बजाकर फूंकेगी बिगुल
%d bloggers like this: