मोदी सरकार का राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण कदम, 21 नए सैनिक स्कूलों की स्थापना को मंजूरी दी है।

26 Mar, 2022
Head office
Share on :

नई दिल्ली : रक्षा मंत्रालय ने गैर सरकारी संगठनों/निजी स्कूलों/राज्य सरकारों के साथ साझेदारी में 21 नए सैनिक स्कूलों की स्थापना को मंजूरी दी है। ये स्कूल देश भर में 100 नए सैनिक स्कूल पार्टनरशिप मोड में स्थापित करने की सरकार की पहल के शुरुआती दौर में स्थापित किए जाएंगे। वे विद्यमान सैनिक स्कूलों से अलग होंगे।

 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के 100 नए सैनिक स्कूलों की स्थापना के विजन का उद्देश्य छात्रों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना और उन्हें सशस्त्र बलों में शामिल होने सहित करियर के बेहतर अवसर उपलब्ध कराना है। यह निजी क्षेत्र को आज के युवाओं को कल के जिम्मेदार नागरिक बनाने के लिए परिष्कृत करने के द्वारा राष्ट्र निर्माण की दिशा में सरकार के साथ मिलकर काम करने का अवसर भी प्रदान करता है।

यह भी पढ़ें :-https://www.deshhit.news/pm-modi-will-hold-pariksha-pe-charcha-with-students-parents-on-april-1-2022/

रक्षा मंत्रालय के बयान के मुताबिक, पीएम नरेंद्र मोदी के 100 नए सैनिक स्कूल स्थापित करने के विजन के पीछे का उद्देश्य छात्रों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना और उन्हें सशस्त्र बलों में शामिल होने सहित करियर के बेहतर अवसर प्रदान करना है.

मंत्रालय ने कहा कि यह आज के युवाओं को कल के जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए परिष्कृत करके राष्ट्र निर्माण की दिशा में सरकार के साथ हाथ से काम करने का अवसर भी देता है. बता दें कि राष्ट्र निर्माण की दिशा में केंद्र सरकार की योजना देशभर में 100 सैनिक स्कूलों की स्थापना करने की है.

कहां कहां खोले जाएंगे स्कूल

अनुमोदित नये सैनिक स्कूलों की सूची

क्रं.सं.राज्यजिलास्कूल का नाम
1आंध्र प्रदेशवाई. एस. आर. कडपापूजा इंटरनेशनल स्कूल
2अरुणाचल प्रदेशतवांगतवांग पब्लिक स्कूल
3असमकछारमाध्यमिक शिक्षा महानिदेशालय असम
4बिहारसमस्तीपुरसुंदरीदेवी सरस्वती विद्या मंदिर
5छत्तीसगढ़रायपुरएन एच गोयल वर्ल्ड स्कूल
6दादर एवं नगर हवेलीदादर एवं नगर हवेलीविद्या भारती गुजरात प्रदेश (नेताजी सुभाष चन्द्र बोस सैन्य अकादमी)
7गुजरातजूनागढ़ब्रह्मचारी श्री भगवतीनंदजी शिक्षा ट्रस्ट (श्री ब्रह्मानंद विद्या मंदिर)
8हरियाणाफतेहाबादओम विष्णु एजुकेशन सोसायटी (रॉयल इंटरनेशनल रेजिडेंशियल स्कूल)
9हिमाचल प्रदेशसोलनराज लक्ष्मी समविद गुरूकुलम
10कर्नाटकबेलागवीसंगोल्ली रायन्ना सैनिक स्कूल
11केरलएर्नाकुलमश्री शारदा विद्यालय
12मध्यप्रदेशमंदसौरसरस्वती विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय
13महाराष्ट्रअहमदनगरपीडी डॉ. वी विखे पाटिल सैनिक स्कूल
14नागालैंडदीमापुरलिविंगस्टोन फाउंडेशन इंटरनेशनल
15ओडिशाधेनकानलसंस्कार पब्लिक स्कूल (अबाकाश फाउंडेशन)
16पंजाबपटियालादयानंद पब्लिक स्कूल सिल्वर सिटी नाभा
17राजस्थानगंगानगरभारती चैरिटेबल ट्रस्ट (ब्लूमिंग डेल्स इंटरनेशनल स्कूल)
18तमिलनाडुटूटिकोरिनद विकासा स्कूल
19तेलंगानाकरीमनगरतेलंगाना सोशल वेलफेयर रेजिडेंशियल सैनिक स्कूल
20उत्तर प्रदेशइटावाविकास लोक सेवा समिति (माउंट लिट्टेरा जी स्कूल)
21उत्तराखण्डदेहरादूनजीआरडी वर्ल्ड स्कूल भाउवाला
News
More stories
PM मोदी एक अप्रैल,2022 को छात्रों,अभिभावकों से “परीक्षा पे चर्चा” करेंगे