पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उत्तराखंड को दी पहली वंदे भारत ट्रेन की सौगात, इतना रहेगा किराया !

25 May, 2023
Deepa Rawat
Share on :

नई दिल्ली: गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात दी। पीएम ने देहरादून से दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाई। इस उद्घाटन समारोह में पीएम के साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मौजूद रहे।

ये भी पढ़े: 28 मई को दोपहर 12 बजे पीएम मोदी करेंगे नए संसद भवन का उद्घाटन, बदला जा सकता है नाम !

वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने के बाद पीएम ने कहा…

Pm Modi Dehradun New Delhi Vande Bharat Express

वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने के बाद पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि पर्वतमाला योजना उत्तराखंड का भविष्य बदलने जा रही है। ट्रेन शुरू होने से राज्य में आने वाले यात्रियों के लिए फायदेमंद होगा। वंदे भारत भारत के सामान्य परिवारों की पहली पसंद बनती जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अभी कुछ घंटे पहले ही मैं तीन देशों की यात्रा करके आया हूं, आज पूरा विश्व भारत को उम्मीदों से देख रहा है। हमने जिस तरह अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूती दी है, जिस तरह हम गरीबी से लड़ रहे हैं, उसने पूरी दुनिया का विश्वास जगा दिया है। 

आने वाले समय में पूरे विश्व की आध्यात्मिक चेतना के आकर्षण का केंद्र बनेगी – पीएम

pm modi visit kashi on 7th july spg ig high level meeting on security at  babatpur airport - पीएम मोदी का 7 जुलाई को वाराणसी दौरा, एयरपोर्ट पर एसपीजी  आईजी ने की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि उत्तराखंड आज जिस तरह से कानून-व्यवस्था को सर्वोपरि रखते हुए विकास के अभियान को आगे बढ़ा रहा है वो बहुत सराहनीय है। मेरा विश्वास है कि ये देवभूमि आने वाले समय में पूरे विश्व की आध्यात्मिक चेतना के आकर्षण का केंद्र बनेगी। हमें इस सामर्थ्य के अनुरूप भी उत्तराखंड का विकास करना होगा। 

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का रुट

Delhi Dehradun Vande Bharat Express : दिल्ली से दूर नहीं अब देहरादून, महज साढ़े चार घंटे का सफर; जानिए किराया और स्टॉपेज

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन एक हफ्ते में 6 दिन चलेगी। बुधवार के दिन ट्रेन नहीं चलेगी। वंदे भारत ट्रेन देहरादून से सुबह 7 बजे चलेगी और 11.45 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। इसके बाद शाम 5.50 बजे आनंद विहार से चलेगी और रात 10.35 बजे देहरादून पहुंचेगी। ये ट्रेन 314 किलोमीटर की दूरी 4 घंटे 45 मिनट में तय करेगी। ये ट्रेन दिल्ली और देहरादून के बीच चलने वाली सबसे तेज ट्रेन बन जाएगी।

कितना होगा ट्रेन का किराया ?

25 मई को पीएम मोदी देंगे उत्तराखंड को वंदे भारत ट्रेन की सौगत

जानकारी के मुताबिक, भारत एक्सप्रेस में चेयर कार का किराया 900 रुपये और एग्जीक्यूटिव कार का किराया 900 रुपये और एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 1695 रुपये होगा। वहीं, ट्रेन नियमित रूप से 28 मई से देहरादून और दिल्ली के बीच चलेगी। ये ट्रेन 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है। वंदे भारत ट्रेन में 8 कोच होंगे। इसमें एसी चेयर कार और एक्जीक्यूटिव चेयर कार होगा।

5 स्टेशनों पर रुकेगी वंदे भारत

delhi dehradun vande bharat express route timing stoppage ticket price-  उत्तराखंड को मिली पहली वंदे भारत एक्सप्रेस, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन,  जानिए ट्रेन का रूट, किराया और ...

देहरादून-आनंद विहार वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन इस सफर के दौरान 5 स्टेशनों पर रुकेगी। इसमें हरिद्वार, रुकड़ी, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और मेरठ सिटी स्टेशन स्टेशन शामिल है। इस ट्रेन के आखिरी ठहराव आंद विहार टर्मिनल होगा।

deshhit newsPM ModiPM MODI ne uttrakhand ko pehli vende bharat train ki saugaat diUttrakhand ki pehli vende bharat ka kirayaUttrakhand ki pehli vende bharat ka rootuttrakhand newsvande bharat express trainvideo conferencing
News
More stories
28 मई को दोपहर 12 बजे पीएम मोदी करेंगे नए संसद भवन का उद्घाटन, बदला जा सकता है नाम !
%d bloggers like this: