बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल एवं सीसीईए (CCEA) की होने वाली मीटिंग में रबी फसलों की MSP पर फैसला होने की उम्मीद जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि सरकार रबी फसलों की MSP 9 प्रतिशत तक बढ़ा सकती है।
नई दिल्ली: 17 अक्टूबर को प्रधानमंत्री मोदी पूसा स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (ICAR) में आयोजित होने वाले समारोह में किसानों के खाते में किस्त जारी करेंगे लेकिन इससे पहले किसानों को एक और अच्छी खबर मिल सकती है। सरकार की ओर से रबी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) बढ़ाने की अनुमति जल्द मिल सकती है।
सरकार 9 प्रतिशत तक बढ़ा सकती है रबी फसलों की MSP
बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल एवं सीसीईए (CCEA) की होने वाली मीटिंग में रबी फसलों की MSP पर फैसला होने की उम्मीद जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि सरकार रबी फसलों की MSP 9 प्रतिशत तक बढ़ा सकती है। दालों के दामों में सबसे अधिक परिवर्तन हो सकता है। इस खबर से किसान भी बहुत खुश दिखाई दे रहे हैं। इससे पहले अगस्त में केंद्रीय कैबिनेट ने मूल्य समर्थन योजना (PSS) के तहत तुअर, उड़द एवं मसूर दाल की खरीद लिमिट को बढ़ाकर 40 फीसदी कर दिया था। इससे पहले यह लिमिट 25 फीसदी थी।
फसलों को बढ़ावा देने के लिए दाल की MSP में किया गया था परिवर्तन

आपको बता दें, कृषि मंत्रालय की मूल्य समर्थन योजना (PSS) उस वक़्त प्रभाव में आती है। जब कृषि उपज का मूल्य न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) से नीचे आता है। जुलाई में छत्तीसगढ़ ने अलग-अलग फसलों को बढ़ावा देने के लिए दाल की MSP में परिवर्तन किया था। किसानों को अधिक से अधिक दलहनी फसलों की खेती के लिए प्रोत्साहित करने के लिए दालों का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाया गया था।
17 एवं 18 अक्टूबर को आएगी प्रधानमंत्री किसान की 12वीं किस्त
देश के लगभग 10 करोड़ किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान की 12वीं किस्त 17 एवं 18 अक्टूबर को आएगी। कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, कृषि-स्टार्टअप कॉन्क्लेव एवं किसान सम्मेलन 2022 के चलते पीएम मोदी कुछ किसानों से भी मुलाकात भी करेंगे। सरकार की ओर से प्रधानमंत्री किसान की 11वीं किस्त 31 मई को जारी की गई थी।
Edited By Deshhit News