पीएम मोदी के पिता के खिलाफ विवादित बोल बोलने वाले पवन खेड़ा को गिरफ्तारी के कुछ घंटे बाद ही सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत।

23 Feb, 2023
Deepa Rawat
Share on :

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा की ओर से पीएम मोदी के पिता को लेकर दिए गए विवादित बयान पर सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी है। बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादित टिप्पणी के मामले में असम पुलिस ने कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा को आज गिरफ्तार किया था लेकिन कुछ ही घंटे में हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद उन्हें सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल गई। जमानत देने के साथ ही अदालत ने 28 फरवरी तक उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। हालांकि, पवन खेड़ा को अगल हफ्ते मंगलवार तक ही गिरफ्तारी राहत रहेगी। नियमित बेल के लिए खेड़ा को आगे को कोर्ट में अर्जी लगानी होगी। अदालत के इस आदेश असम पुलिस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

ये भी पढ़े: यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा- बजट ने किसानों, युवाओं, महिलाओं को किया निराश।

क्या कहा था पवन खेड़ा ने जिससे वह फंस गए बखेड़ा में

fir lodged against congress spokesperson pawan khera for controversial  statement on pm modi : पीएम मोदी पर विवादित बयान को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता पवन  खेड़ा पर FIR

बता दें, पवन खेड़ा ने एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी के पिता पर टिप्‍पणी की थी। उन्होंने कहा था कि हम स्पष्ट बात कर रहे हैं जेपीसी। हम कह रहे हैं कि संसद बजट सत्र के दौरान आप चर्चा से क्यों भाग रहे हैं? जब नरसिम्हा राव जेपीसी बना सकते थे, अटल बिहारी वाजपेयी जेपीसी बैठा सकते थे फिर नरेंद्र गौतम दास, सॉरी दामोदर दास मोदी को क्या परेशानी है, इसके बाद पवन खेड़ा हंसने लगे,पवन खेड़ा ने सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई के दौरान कहा कि उनकी जुबान फिसल गई थी। उन्‍होंने इसके लिए माफी भी मांगी।

लखनऊ, वाराणसी और असम में पवन खेड़ा के खिलाफ दर्ज की गई है प्राथमिकी

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने पीएम मोदी के खिलाफ दिया विवादित बयान -  Congress spokesman Pawan Kheda added Modi name with terrorists

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने पवन खेड़ा को गिरफ्तारी से संरक्षण और कई प्राथमिकियों को एक साथ जोड़ने के अनुरोध संबंधी याचिका को 27 फरवरी को सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया। प्रधानमंत्री के खिलाफ टिप्पणियों को लेकर उनके खिलाफ उत्तर प्रदेश के लखनऊ तथा वाराणसी और असम में कई प्राथमिकियां दर्ज की गई हैं। अब इन सभी एफआईआर को एक साथ क्‍लब करके सुनवाई होगी। 

BailCongress leader Pawan Khedacontroversial commentdeshhit newsFather of PM MODINarendra Damodar Das ModiPawan Kheda ko Supreme court ne di jamanatpawan kheda ne pm modi ke pita ke Khilaaf Diya vivadit BayanPawan Kheda ne pm modi ke pita ke khilaaf diya vivadit bayan diya thaPM ModiPM Narendra ModiSupreme Court

Edit By Deshhit News

News
More stories
यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा- बजट ने किसानों, युवाओं, महिलाओं को किया निराश।
%d bloggers like this: