यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा- बजट ने किसानों, युवाओं, महिलाओं को किया निराश।

23 Feb, 2023
Deepa Rawat
Share on :

नई दिल्ली: बुधवार को उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने विधानसभा में बजट पेश किया। बजट पर सपा अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने अपनी प्रतिक्रया देते हुए बजट को ‘दिशाहीन’ बताया है। अखिलेश ने कहा कि इस बजट ने किसानों, युवाओं, महिलाओं को निराश किया है।

ये भी पढ़े: अक्षय कुमार ने मुवी रिलीज से पहले बनाया नया रिकॉर्ड, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम हुआ शामिल।

दिशाहीन दिखाई देता है बजट – सपा अध्यक्ष

UP Budget 2023 FM Suresh Khanna Presented Yogi Government Budget In UP  Assembly Sessions | UP Budget 2023: वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने पेश किया  योगी सरकार का बजट, कहा- '...रंगीन करेगा

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आगे कहा कि भाजपा का यह बजट दिशाहीन दिखाई देता है। इसमें ना आज की समस्याओं का समाधान और ना ही भविष्य के किसी फैसले को आगे लेकर जाने का कोई रास्ता दिखाई देता है। कहा कि इस बजट में खेती, किसान, नौजवान के लिए कुछ नहीं है। यह महिलाओं, किसानों, नौजवान को निराश करने वाला है। इस बजट ने किसानों, युवाओं, महिलाओं को निराश किया है।

बजट में न भविष्य का रास्ता, न रोज़गार है न उसका विचार है – अखिलेश यादव

UP सरकार के बजट पर अखिलेश यादव ने उठाए कई सवाल, बोले- ये बजट नहीं बंटवारा

कहा कि इस बजट में मुझे नहीं लगता कि किसी भी औद्योगिक नीति के तहत उत्तर प्रदेश में निवेश आ पाएगा। बजट में अगर कोई ऐसे इंतजाम हो तो सरकार बताए। सपा अध्यक्ष ने कहा कि बजट जिसमें न वर्तमान की समस्याओं का सुलझाव है न भविष्य का रास्ता, न रोज़गार है न उसका विचार… ऐसे कैसे बनेगी 1 ट्रिलियन की इकॉनमी?। कहा कि मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर बनाने की बात करते हैं, लेकिन वह बताएं कि प्रदेश की विकास दर क्या है।

भाजपा ने किसानों और सरकार को निराश किया है- अखिलेश यादव

17000 खुलेंगी किसान पाठशालाएं, यूपी के बजट में किसानों को क्या क्या मिला,  एक क्लिक में पढ़िए यहां | Big Gift to Million Farmers, 51 crore amount  transfer in bank account, will

अखिलेश ने पूछा क्या इस विकास दर से यूपी की अर्थव्यवस्था एक ट्रिलियन डॉलर हो पाएगी। सिर्फ भाषण देने और बोल देने से ही नहीं हो जाता है। अखिलेश ने आगे कहा कि दिल्ली की सरकार ने किसानों और गांव को निराश किया प्रदेश की भाजपा सरकार ने भी किसानों और गांव को निराश किया है। उन्होंने कहा कि बजट में किसानों और गांव के लिए कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार का सातवां बजट है। यह बजट की पिछले बजट की तरह दिशाहीन है।

बजट में नौजवानों की नौकरी रोजगार के लिए कुछ नहीं है – सपा अध्यक्ष

Hindustan Smart news Unemployed in Employment Fair - हिन्दुस्तान स्मार्ट:  रोजगार मेले में भी रह गए बेरोजगार

अखिलेश यादव ने पूछा कि सरकार बताएं क्या किसानों की आय दोगुनी हुई?। क्या किसानों को उनकी फसलों का सही कीमत मिल रहा है? कहा कि डीजल, पेट्रोल, कीटनाशक, खाद, बीज सब महंगा हो गया है। डीजल की महंगाई से आवागमन ही नहीं महंगा होता बल्कि सड़क अस्पताल के निर्माण से लेकर खेती किसानी के कार्य सब महंगा हो जाता हैं। यादव ने कहा कि इस बजट में नौजवानों की नौकरी रोजगार के लिए कुछ नहीं है। बजट में इन्वेस्टमेंट पॉलिसी या उद्योग धंधे लगाने के लिए कोई राहत पैकेज नहीं किया गया।

2023 बजट में क्या है खास?

सुरेश खन्ना ने पेश किया बजट, युवाओं किसानों व महिलाओं का रखा ध्यान -  हिन्दुस्थान समाचार

1.बजट में प्रदेश में बनने वाले एक्सप्रेसवे के लिए बड़ी रकम का ऐलान होने की उम्मीद है।

2. कानपुर में बन रहे पनकी और अलीगढ़ में हरदुआगंज पावर प्रॉजेक्ट के लिए भी धन की व्यवस्था की व्यवस्था होने की संभावना है। आगरा, झांसी और गोरखपुर में मेट्रो परियोजना। जेवर और अयोध्या में बन रहे इंटरनैशनल एयरपोर्ट के काम में तेजी लाने के लिए धनराशि का आवंटन होने की उम्मीद है।

3. शिक्षा, स्वास्थ्य, एमएसएमई, कृषि के क्षेत्र में अधिक बजट देकर आम आदमी को राहत पहुंचाई जा सकती है।

4. बजट में प्रदेश के करीब 40 लाख युवाओं को स्मार्टफोन और टैबलेट देने की व्यवस्था की जा सकती है।

5. 2025 में प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ की तैयारियों के लिए बजट में आवंटन किया जा सकता है।

6. यूपी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट (जीआईएस) के दौरान साइन हुए एमओयू को जमीन पर उतारने के लिए बजट में उद्योगों को मिलने वाली सब्सिडी के लिए रकम का आवंटन किया किया जा सकता है। समिट में सरकार को करीब 33.50 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं

7 लाख करोड़ का था 2023 बजट

छात्रों को टैबलेट-स्मार्टफोन, धामों पर सौगातों की बारिश... योगी सरकार के 7  लाख करोड़ के बजट के 20 बड़े ऐलान - UP Budget 2023: CM Yogi Adityanath  government largest ever ...

बता दें, इस बार का बजट पिछले साल के बजट से अधिक था। इस बार का बजट 7 लाख करोड़ था। इसमें 33,769 करोड़ रुपये का पूरक बजट भी शामिल है, वहीं, 2022 का बजट 6.48 लाख करोड़ था। इस बार के बजट में किसी नए टैक्स की घोषणा का कोई प्रस्ताव नहीं है।

AssemblyBudgetBudget 2023delhi newsdirectionlessFormer UP CM Akhilesh YadavUttar Pradesh Finance Minister Suresh KhannaYogi Adityanath

Edit By Deshhit News

News
More stories
अक्षय कुमार ने मुवी रिलीज से पहले बनाया नया रिकॉर्ड, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम हुआ शामिल।
%d bloggers like this: