नई दिल्ली: बॉलीवुड में जब भी टॉप कॉमेडी फिल्मों का जिक्र होता है उसमें ‘हेरा फेरी’ और ‘फिर हेरा फेरी’ जैसी शानदार फिल्मों का नाम जरूर शामिल होता है। अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेशरावल की तिकड़ी को देखते ही फैंस की हंसी छूट जाती है। बता दें, अब बाबू राव, राजू और श्याम एक साथ मिलकर एक बार फिर फैंस को हंसाने आ रहे हैं।
“हेरा फेरी 3” की शुटिंग हुई शुरु

फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ की शूटिंग शुरू हो चुकी है। “हेरा फेरी 3” एक बॉलीवुड कॉमेडी फिल्म होगी, फिल्म को फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित किया जा रहा है। हेरा फेरी 3 की कलाकारों में एक बार फिर से दर्शकों को आइकोनिक किरदार, अक्षय कुमार (राजू), परेश रावल (बाबूराव) और सुनील शेट्टी (घनश्याम), तीसरी बार लीड रोल में देखने को मिलेंगे।
साल 2000 में आया था फिल्म का पहला पार्ट

फिल्म का तीसरा पार्ट पूरे 17 साल बाद बनने जा रहा है। फिल्म का पहला पार्ट साल 2000 में आया था। पहले पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर 18 करोड़ कमाए थे।
साल 2006 में आया था फिल्म का दूसरा पार्ट

वहीं, दूसरा पार्ट 2006 में आया था। हेरा-फेरी 2 ने 69 करोड़ की कमाई की थी और अब पूरे 17 साल बाद फिल्म का तीसरा पार्ट बनने जा रहा है। फिल्म की शूटिंग साल 2023, फरवरी महीने में शुरू हो चुकी है।
Akshay Kumar, Babu Rao, Bollywood, Bollywood latest news, bollywood news, Bollywood Updated News, deshhit news, Entertainment, Entertainment latest news, Entertainment news, Entertainment updated news, Hera Pheri, Hera Pheri 2, Hera Pheri 3, hera pheri 3 ki shooting hui shuru, Hera- Pheri 1, Pareshrawal, Phir Hera Pheri, Raju, Shooting, Shyam, sunil shetty
Edit By Deshhit News