नई दिल्ली: बॉलीवुड की चांदनी 20 फरवरी, 2018 को इस दुनिया से रुखसत हो गईं थी। आज श्रीदेवी को इस दुनिया से गए हुए पूरे 5 साल हो गए हैं। श्रीदेवी के पुण्यतिथी पर हम आपको उनके बारे में जो तथ्य बताने जा रहें है, वो शायद ही आपको पता होगा।
ये भी पढ़े: छूट जाएगी हंसी क्योंकि लौटकर आ रहे हैं राजू , श्याम और बाबूराव।
13 साल की उम्र में सुपरस्टार रजनीकांत की सौतेली मां का निभाया था किरदार

श्रीदेवी ने मात्र 13 साल की उम्र में फिल्म मोदरू मुदिचू में सुपरस्टार रजनीकांत की सौतेली मां का किरदार निभाया था। इस फिल्म के लिए अभिनेत्री ने रजनीकांत से ज्यादा फीस ली थी। फिल्म को करने के लिए जहां श्रीदेवी को 5000 रुपये मिले थे तो वहीं, रजनीकांत ने उस समय 2000 रुपये चार्ज किए थे।
शिवगामी का रोल पहले श्रीदेवी को किया गया था ऑफर

बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचने वाली फिल्म ‘बाहुबली’ में शिवगामी का रोल पहले श्रीदेवी को ऑफर किया गया था लेकिन इस रोल को श्रीदेवी ने ठुकरा दिया था।
फिल्म चांदनी के लिए पहले रेखा को किया गया था कास्ट

फिल्म चांदनी के लिए पहले रेखा को कास्ट किया गया था लेकिन बाद में यह रोल श्रीदेवी के हिस्से आया।
फिल्म बाजीगर में श्रीदेवी को डबल रोल किया गया था ऑफर

बाजीगर में श्रीदेवी को डबल रोल ऑफर किया गया था लेकिन बाद में लगा कि श्रीदेवी के किरदार की हत्या शाहरूख करेंगे तो दर्शकों के मन में शाहरूख के किरदार से कोई सहानुभूति नहीं रखेगा।
103 डिग्री बुखार में श्रीदेवी ने की थी गाने की शुटिंग

चालबाज फिल्म का गाना ‘किसी के हाथ न आएगी ये लड़की’ की शूटिंग बारिश में हुई। बारिश में शूटिंग के दौरान श्रीदेवी को103 डिग्री बुखार था लेकिन उन्होंने गाने की शूटिंग पूरी की।
करियर के शुरूआत में हिंदी नहीं बोल पाती थी श्रीदेवी

फिल्म चांदनी से श्रीदेवी ने अपनी आवाज में डबिंग शुरू की। करियर के शुरूआत में वह हिंदी नहीं बोल पाती थी। उनकी ज्यादातर फिल्मों की डब्बिंग एक्ट्रेस नाज किया करती थीं।
Edit By Deshhit News