श्रीदेवी की पांचवी पुण्यतिथी पर जानिए- उनके जीवन के अनसुने किस्से।

24 Feb, 2023
Deepa Rawat
Share on :

नई दिल्ली: बॉलीवुड की चांदनी 20 फरवरी, 2018 को इस दुनिया से रुखसत हो गईं थी। आज श्रीदेवी को इस दुनिया से गए हुए पूरे 5 साल हो गए हैं। श्रीदेवी के पुण्यतिथी पर हम आपको उनके बारे में जो तथ्य बताने जा रहें है, वो शायद ही आपको पता होगा।

ये भी पढ़े: छूट जाएगी हंसी क्योंकि लौटकर आ रहे हैं राजू , श्याम और बाबूराव।

13 साल की उम्र में सुपरस्टार रजनीकांत की सौतेली मां का निभाया था किरदार

13 साल की उम्र में श्रीदेवी ने निभाया था रजनीकांत की मां का किरदार

श्रीदेवी ने मात्र 13 साल की उम्र में फिल्म मोदरू मुदिचू  में सुपरस्टार रजनीकांत की सौतेली मां का किरदार निभाया था। इस फिल्म के लिए अभिनेत्री ने रजनीकांत से ज्यादा फीस ली थी। फिल्म को करने के लिए जहां श्रीदेवी को 5000 रुपये मिले थे तो वहीं, रजनीकांत ने उस समय 2000 रुपये चार्ज किए थे। 

शिवगामी का रोल पहले श्रीदेवी को किया गया था ऑफर

बाहुबली की मां शिवगामी के रोल के लिए श्रीदेवी थीं पहली पसंद, 6 करोड़ की  मांगी फीस तो डायरेक्टर ने कर लिया था राम्या को साइन | Sridevi was the first  choice

बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचने वाली फिल्म ‘बाहुबली’ में शिवगामी का रोल पहले श्रीदेवी को ऑफर किया गया था लेकिन इस रोल को श्रीदेवी ने ठुकरा दिया था।

फिल्म चांदनी के लिए पहले रेखा को किया गया था कास्ट

29 साल बाद भी बरकरार है फिल्म 'चांदनी' की चमक - 29-years-of-yash-chopras- chandni-who-has-entertained-us-for-more-than-two-decades

फिल्म चांदनी के लिए पहले रेखा को कास्ट किया गया था लेकिन बाद में यह रोल श्रीदेवी के हिस्से आया।

फिल्म बाजीगर में श्रीदेवी को डबल रोल किया गया था ऑफर

In Shahrukh Khan: Film Sridevi: Was Supposed to do Double Role In Baazigar:  But Not Happened due to this reason Shilpa Shetty: Kajol: - शाहरुख खान की  फिल्म 'बाजीगर' में श्रीदेवी करने वाली थीं डबल रोल, लेकिन...

बाजीगर में श्रीदेवी को डबल रोल ऑफर किया गया था लेकिन बाद में लगा कि श्रीदेवी के किरदार की हत्या शाहरूख करेंगे तो दर्शकों के मन में शाहरूख के किरदार से कोई सहानुभूति नहीं रखेगा। 

103 डिग्री बुखार में श्रीदेवी ने की थी गाने की शुटिंग

Na Jane Kahan Se/Kisi Ke Hath Na' Full HD/TrueHD-1080p Chaalbaaz 1989 -  YouTube

चालबाज फिल्म का गाना ‘किसी के हाथ न आएगी ये लड़की’ की शूटिंग बारिश में हुई। बारिश में शूटिंग के दौरान श्रीदेवी को103 डिग्री बुखार  था लेकिन उन्होंने गाने की शूटिंग पूरी की।

करियर के शुरूआत में हिंदी नहीं बोल पाती थी श्रीदेवी

Iconic looks of Sridevi from Chandni that started a fashion revolution |  Filmfare.com

फिल्म चांदनी से श्रीदेवी ने अपनी आवाज में डबिंग शुरू की। करियर के शुरूआत में वह हिंदी नहीं बोल पाती थी। उनकी ज्यादातर फिल्मों की डब्बिंग एक्ट्रेस नाज किया करती थीं।

103 degree bhukhar mai sridevi ne ki thi gaane ki shooting13 saal ki umar mai sridevi ne nibhaya tha rajnikant ki soteli maa ka Role24 FebrurayBollywoodBollywood latest newsbollywood newsBollywood Updated Newschandani ka role pehle rekha ko hua tha offerdeshhit newsEntertainmentEntertainment latest newsEntertainment newsEntertainment updated newsfifth death anniversaryShivgami ka role pehle sridevi ko hua tha offerSrideviSridevi ke life ke ansune kisseSridevi Ke Life Ke Dichasap kisseSridevi kie jindagi ke ansune kisseSridevi Latest NewsSridevi updated news

Edit By Deshhit News

News
More stories
छूट जाएगी हंसी क्योंकि लौटकर आ रहे हैं राजू , श्याम और बाबूराव।
%d bloggers like this: