नई दिल्ली: 25 जनवरी को शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान सिनेमाघरों में रिलीज हुई, देशभर में फिल्म को लेकर कहीं विवाद देखा गया तो कहीं शाहरुख की फैंस की दीवानगी नजर आई। फिल्म को लेकर कल यानि बुधवार को भी विरोध देखा गया। बताया जा रहा है कि सिनेमा हाल में पठान फिल्म के दूसरे शो में वैदिक मिशन पछवादून के कार्यकर्त्ताओं ने हंगामा किया। जिसके चलते सिनेमा हाल में पठान फिल्म को प्रदर्शित होने से रोकना पड़ा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि यह फिल्म यहां के सिनेमा हालों में प्रदर्शित की गई तो हिंदू संगठन इसका पुरजोर विरोध करेंगे। मिली जानकारी के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों को पुलिस के हस्तक्षेप से शांत किया गया, जिसके बाद पठान फिल्म के सभी शो चले।

ये भी पढ़े: ग्रेंड फिनाले से पहले ही क्लीयर हुआ, यह कंटेस्टेंट बनेगा बिग्बॉस 16 का विनर।
सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बनी पठान

बात करें, फिल्मी की कमाई की तो फिल्म ने पहले ही दिन इंडिया में 57 करोड़ की ताबड़तोड़ ओपनिंग की। फिल्म ने दूसरे दिन 70 करोड़ की कमाई की। इसी के साथ पठान ने दूसरे दिन KGF 2 के हिंदी वर्जन को पीछे छोड़ दिया। बता दें, KGF 2 ने पहले दिन 47 करोड़ की कमाई की थी। पच्चीस जनवरी को रिलीज हुई ‘पठान’ बॉक्स ऑफिस पर ‘बाहुबली 2’ और ‘केजीएफ 2’ को मात देकर सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन गई थी। पठान ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 235 करोड़ ग्रॉस कलेक्शन किया है। 250 करोड़ के बजट में बनी ‘पठान’ को देश में 5500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था।
पठान फिल्म की अचीवमेंट

- फिल्म पठान भारत में सबसे ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज होने वाली पहली फिल्म बनी।
- बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली हिंदी फिल्म भी बनी।
- छुट्टी वाले दिन रिलीज हुई पहली फिल्म जिने दमदार ओपनिंग की।
- यश राज की तीसरी फिल्म जिसने पहले दिन 50 करोड़ से ज्यादा कमाई की।
- शाहरुख खान के करियर की पहली फिल्म है जिसने पहले दिन Highest ग्रासिंग बनी।
- जॉन अब्राहम के करियर की भी यह पहली सबसे हाइयेस्ट ग्रासिंग फिल्म है।
- इसके अलावा यश राज की भी ये पहली फिल्म है जिसने हायेस्ट ग्रासिंग की है।
- दीपिका पादुकोण की भी करियर की पहली फिल्म जिसने ओपनिंग पर रिकॉर्ड तोड़ दिए।
- डायरेक्ट सिद्धार्थ आनंद के करियर की पहली फिल्म जिसने पहले दिन बंपर कमाई की ।
- तीसरी यशराज स्पाय यूनिवर्स फिल्म जिसने एक था टाइगर और वॉर के बाद रिकॉर्ड कायम किया है।
Edit By Deshhit News