नई दिल्ली: रिलीज के 27वें दिन भी पठान की ताबड़तोड़ कमाई जारी है। पठान रिलीज के पहले फेज में वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ कमाने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई है। फिल्म का इंडिया में नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 516.92 करोड़ हो गया है। किंग खान की मूवी ने भले ही 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया, लेकिन शाहरुख खान की पठान अभी भी हाईएस्ट कलेक्शन के मामले में कुछ टॉप मूवीज से पिछड़ी है जानते हैं- उन फिल्मों के बारे में जिनका रिकॉर्ड शाहरुख खान अभी भी नहीं तोड़ पाए हैं।
दंगल

शाहरुख खान के बॉक्स ऑफिस किंग बनने से पहले आमिर खान ये टैग हासिल कर चुके हैं। उनकी फिल्म दंगल ने देश-विदेश में ऐसा कलेक्शन किया है, जिसका रिकॉर्ड तोड़ पाना काफी मुश्किल है। दंगल का इंडियन कलेक्शन तो किंग खान क्रॉस कर चुके हैं लेकिन इसके वर्ल्डवाइड कलेक्शन को छूना थोड़ा मुश्किल होगा। दंगल ने दंगल ने वर्ल्डवाइड 2070.3 करोड़ कमाए हैं।
RRR

एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस 1170 करोड़ का क्लेक्शन किया था।
बाहुबली 2

प्रभास की फिल्म बाहुबली का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1788.06 करोड़ है।
केजीएफ 2

यश की फिल्म केजीएफ 2 ने बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड 1208 करोड़ का कलेक्शन किया था।
bahubali 2, Bollywood, bollywood news, Dangal, deshhit news, Entertainment, Entertainment news, kgf 2, Pathaan, RRR, Shahrukh Khan
Edit By Deshhit News