नई दिल्ली: सिंगर नेहा सिंह ने 17 फरवरी को अपना गाना “का बाबा” सीजन 2 रिलीज किया। जिसे लेकर अब वो विवादों में घिर गई है। नेहा पर उनके गाने के जरिए नफरत फैलाने का आरोप लगा है। जिसे लेकर सिंगर को कानपुर पुलिस ने नोटिस भेजा है। कहा जा रहा है कि सिंगर ने कानपुर देहात अग्निकांड पर विडियो जारी कर योगी सरकार पर निशाना साधा है।
गाने के जरिए कसा, योगी सरकार पर तंज

बता दें, 13 फरवरी को अतिक्रमण हटाने पर सरकारी अधिकारियों की आंखों के सामने मां बेटी जलकर मर गईं थी। इसी मामले को थीम में रखकर नेहा सिंह राठौर ने ‘यूपी में का बा सीजन 2’ गाया था। गाने के बोल थे, ‘यूपी में “का बा” बाबा की डीएम तो बड़ी रंगबाज बा, कानपुर देहात में ले आई राम राज बा। बुलडोजर से रौंदते दीक्षित के घर बार बा। यही बुलडोजर पर बाबा के नाज बा। इस वीडियो के जरिए यूपी सरकार पर नेहा ने तंज कसा था।
साल 2018 में की अपने सिंगिग करियर की शुरुआत

अब यूपी पुलिस ने इस मामले में नेहा को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है। नेहा सिंह का गाना यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान ‘यूपी में का बा’ जबर्दस्त हिट हुआ था। इससे पहले नेहा ने 2020 में बिहार में का बाबा गाया था। नेहा ने अपने सिंगिग करियर की शुरुआत साल 2018 में की थी।
deshhit news, Ka Baba, Kaanpur Police, Notice, Singer Neha Singh Rathore, Song, up government, Yogi Adityanath |
Edit By Deshhit News