साक्षी हत्याकांड पर बोले पंडित धीरेंद्र शास्‍त्री, कहा- अपनी बहनों का जब ऐसा हाल देखते हैं तो दुनिया का ऐसा कौन सा भाई होगा जिसका खून ना खौले !

30 May, 2023
Deepa Rawat
Share on :

नई दिल्ली: रविवार को हुई साक्षी की हत्या से पूरे देश की रुह कांप गई है। साक्षी के तथाकथित ब्यॉफ्रेंड साहिल ने एक के बाद एक 40 वार चाकू से वार करके साक्षी को रुह कपां देने वाली मौत दी, अब इस मामले में गुजरात में कथा कर रहे धीरेंद्र शास्त्री का बयान सामने आया है। धीरेंद्र शास्त्री ने साक्षी की हत्या पर कहा- साक्षी के साथ जो हुआ उसे जानकर खून खौल जाता है। उन्‍होंने आगे कहा, ‘ऐसी घटनाओं पर जिसका खून ना खौले वो मर चुका है।

ये भी पढ़े: साक्षी हत्याकांड में अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान, मृतका के परिजनों को इतनी सहायता राशि देने का किया ऐलान !

हमारा सनातन मारना नहीं सिखाता, बचाना सिखाता है – धीरेंद्र शास्‍त्री

साक्षी मर्डर केस में बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बड़ा बयान  कहा - ये देखकर खून खौलता है…. - Aamaadmi Patrika

पंडित धीरेंद्र शास्‍त्री ने कहा, ‘लोग हमसे कहते हैं कि हम विवादित बात करते हैं, दंगाइयों की तरह बात करते हैं। अपनी बहनों का जब ऐसा हाल देखते हैं तो दुनिया का ऐसा कौन सा भाई होगा जिसका खून ना खौले और इसको देखकर जिसका खून ना खौले वो जीते जी मर चुका है। इसलिए हम सनातन पर भरोसा करते हैं। इसलिए हम कहते हैं कि हमारा सनातन मारना नहीं सिखाता, बचाना सिखाता है। जिस तरह से घटना हुई है उसे दिखने के बाद जिसका दिल नहीं दहला वो जीवित नहीं है बल्कि वो मरे हुए इंसान के समान है।’

हमने धर्मांतरण करने आई बांग्लादेशी मुस्लिम महिला को धर्म ना बदलने की सलाह दी थी – धीरेंद्र शास्त्री

dhirendra krishna shastri on sakshi murder by sahil in delhi - साक्षी और  साहिल की 'द दिल्ली स्टोरी' पर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का 'खौला खून'

धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि उन्होंने धर्मांतरण करने आई बांग्लादेशी मुस्लिम महिला को धर्म ना बदलने की सलाह दी थी। उन्होंने कहा,’अभी हम मध्य प्रदेश के बालाघाट में कथा कर रहे थे, बांग्लादेश से एक मुस्लिम बहन आती है। उसने कहा कि सनातन स्वीकार करना चाहती है, मैंने कहा कि आपको धर्म नहीं बदलना है। आप उसी धर्म में रहिए और हमारे सनातन के विचारों को पढ़िए। हमारा धर्म कभी अहित नहीं सिखाता। सनातन धर्म कभी किसी को मारना नहीं सिखाता है।’

आरोपित के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत किया गया है मामला दर्ज

Sakshi Murder Case: हत्या के पहले साक्षी ने सहेली के साथ गुजारी 10 रातें,  उसी की जुबानी पूरी कहानी | Delhi Girl Murder Sakshi friend accuse sahil  stabbed to death 36 times | TV9 Bharatvarsh

पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी साहिल को घटना के 24 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया था। मृतका के पिता की शिकायत के आधार पर आरोपी साहिल के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है। दिल्ली पुलिस इस मामले में लव जिहाद के एंगल से जांच करेगी।

क्या होती है आईपीसी की धारा 302 ?

Sakshi Murder Case: साहिल को मारने वाला था साक्षी का एक्स बॉयफ्रेंड 'अजय  उर्फ झबरू', मर्डर केस में अब एक नए किरदार की एंट्री | sakshi murder case  new character entry in

भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के अनुसार, यदि कोई व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति को मारने के इरादे से हमला करता है या इस तरह की कोई चोट मारता है। जिससे सामने वाले व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो ऐसा अपराध करना हत्या (Murder) कहलाता है। जो कोई भी किसी व्यक्ति का कत्ल करता है उस व्यक्ति पर IPC 302 के तहत हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाती है।

लड़की द्वारा रिश्ता खत्म करने के चलते गुस्सा था आरोपित

प्रवीण के नाम का टैटू, ब्रेकअप के बाद साहिल से नजदीकी फिर दूरियां... साक्षी  मर्डर केस में बड़ा खुलासा - sakshi murder case love story of sakshi praveen  and sahil stabbed to

बताया जा रहा है, साहिल और नाबालिग लड़की पिछले 3 साल से दोस्त थे। मृतका साहिल से अलग होना चाह रही थी। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि साहिल लड़की द्वारा रिश्ता खत्म करने के चलते गुस्सा था। इस मामले को लेकर दोनों के बीच झगड़ा भी हुआ था जिस कारण साहिल ने नाबालिग गर्लफ्रेंड को मौत के घाट उतार दिया।

आरोपित को आज कोर्ट में किया गया था पेश

Sakshi Murder Case: मैंने अभी तक बेटी को नहीं देखा है... साक्षी की हत्या पर  मां का भावुक बयान - delhi shahbad sakshi murder sahil mother statement  death-penalty - Navbharat Times

दिल्‍ली के शाहबाद डेयरी इलाके में 16 साल की साक्षी की दिनदहाड़े चाकू और पत्‍थर से हमला कर हत्‍या करने के मामले में आरोपी साहिल को रोहिणी कोर्ट ने 2 दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया है। सोमवार को बुलंशहर से गिरफ्तार करने के बाद दिल्‍ली पुलिस ने आज साहिल को कोर्ट में पेश किया था।

Delhi latest murder casedeshhit newsPandit Dhirendra ShastriSakshi Murder case
News
More stories
साक्षी हत्याकांड में अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान, मृतका के परिजनों को इतनी सहायता राशि देने का किया ऐलान !
%d bloggers like this: