साक्षी हत्याकांड में अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान, मृतका के परिजनों को इतनी सहायता राशि देने का किया ऐलान !

30 May, 2023
Deepa Rawat
Share on :

नई दिल्ली: रविवार की रात को दिल्ली में हुए साक्षी हत्याकांड में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा कदम उठाया है। केजरीवाल सरकार ने मृतका साक्षी के परिजनों को 10 लाख रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया है। साथ ही दिल्ली सरकार ने कहा है कि वह कोर्ट से दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने की पूरी कोशिश करेगी और बड़े से बड़ा वकील खड़ा करेगी।

ये भी पढ़े: पहलवान का बड़ा ऐलान, आज शाम 6 बजे गंगा में बहा देंगे अपने मेडल, प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को सौंपने पर बजरंग पुनिया ने कहा..

Sakshi Murder Case: हत्या के पहले साक्षी ने सहेली के साथ गुजारी 10 रातें,  उसी की जुबानी पूरी कहानी | Delhi Girl Murder Sakshi friend accuse sahil  stabbed to death 36 times | TV9 Bharatvarsh

वहीं, आप मंत्री आतिशी ने ट्वीट कर जानकारी दी कि आज वो पीड़ित परिवार से मिलने जा रही हैं, ऐसे में आतिशी इसी समय पीड़ित परिवार को चेक सौंप सकती हैं। दरअसल, आतिशी ने ट्वीट कर कहा कि ‘आज दोपहर 3 बजे मैं पीड़ित परिवार से मिलने जा रही हूं, इस मुश्किल घड़ी में हम उसके परिवार के साथ खड़े हैं।

प्रवीण के नाम का टैटू, ब्रेकअप के बाद साहिल से नजदीकी फिर दूरियां... साक्षी  मर्डर केस में बड़ा खुलासा - sakshi murder case love story of sakshi praveen  and sahil stabbed to

वहीं, कल सीएम ने ट्वीट कर दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर उपराज्यपाल पर हमला बोला था। सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा था कि, ‘दिल्ली में खुलेआम एक नाबालिग बच्ची की बेरहमी से हत्या कर दी जाती है। ये बेहद दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है। अपराधी बेखौफ हो गए हैं, पुलिस का कोई डर ही नहीं है। LG साहब, कानून व्यवस्था आपकी जिम्मेदारी है, कुछ कीजिए। दिल्ली के लोगों की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है।’

Delhi Minor Girl Murder: सीएम ने किया 10 लाख की मदद का ऐलान, पीड़ित परिवार  से मिलेंगी केजरीवाल की मंत्री आतिशी - Delhi Minor Girl Sakhsi Murder Case  CM arvind Kejrwal announces

बता दें, रविवार की रात को साक्षी जब अपने सहेली के बच्चे के बर्थडे पार्टी में जा रही थी तभी उसके तथाकथिट ब्यॉफ्रेंड ने उसे घेरकर चाकू से एक के बाद एक 40 वार करके उसकी हत्या कर दी। हत्या करने के पीछे आरोपित ने कारण बताया कि साक्षी उसे छोड़कर अपने पूर्व प्रेमी के पास जाने लगी थी यही बात उसे इतनी नागवार हुई कि उसने साक्षी की इतनी बुरी तरह से हत्या कर दी।

बच सकती थी साक्षी की जान अगर... हत्याकांड पर बोले दिल्ली पुलिस कमिश्नर -  sakshi murder case delhi sahil delhi police commissioner deependra pathak  said We will assemble these proofs so that

आोरपित को यूपी के बुलंदशहर से गिरफ्तार कर लिया गया था। उसका नाम साहिल है और उसकी उम्र 20 साल है। मिली जानाकारी के मुताबिक, उसने अपना मुस्लिम धर्म छिपाते हुए शादय साक्षी के सामने खुद को हिंदु दिखाया था।

Arvind Kejriwaldelhi latest newsdeshhit newsSakshi Murder case
News
More stories
पहलवान का बड़ा ऐलान, आज शाम 6 बजे गंगा में बहा देंगे अपने मेडल, प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को सौंपने पर बजरंग पुनिया ने कहा..
%d bloggers like this: