देहरादून, आज विपक्ष ने एनजीटी के आदेश पर नदी किनारे बसी बस्तियों को हटाने का विरोध किया। विपक्षी नेताओं ने शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल से विधानसभा में मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।
विपक्ष का कहना:
प्रदेश में नदी किनारे बसी बस्तियों को एनजीटी के निर्देश पर हटाने के आदेश जारी होने के बाद विपक्ष ने इसका विरोध करते हुए, शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल से विधानसभा में मुलाकात करी और ज्ञापन सौंपा। विपक्ष का कहना है कि क्योंकि आगामी समय में मानसून आने वाला है। ऐसे में बस्ती वालों को उजाड़ने के बाद उनके रहने की व्यवस्था कैसे होगी।
शहरी विकास मंत्री का आश्वासन:
साथी इस पर मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने आश्वासन देते हुए कहा कि जो भी उचित होगा, उस पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। साथी उन्होंने कहा कि बस्ती वासियों के हितों का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा।
Tags : #देहरादून #एनजीटी #नदी_किनारे_बस्तियां #विपक्ष #शहरी_विकास_मंत्री #प्रेमचंद_अग्रवाल #विधानसभा #ज्ञापन
शुभम कोटनाला