महसी बहराइच: चचेरे ससुर ने बहू और सास को बांका से काटा, हालत गंभीर

07 Jun, 2024
Head office
Share on :

महसी बहराइच: जनपद बहराइच के हरदी थाना अंतर्गत ग्राम खम्हरिया शुक्ल में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जहाँ एक चचेरे ससुर ने अपनी बहू और सास को बांका से काटा I

घटना का कारण:

खम्हरिया शुक्ल निवासी रामकुमार उनके लड़के रोजी-रोटी कमाने परदेश कर्नाटक राज्य चले गए थे घर में सिर्फ महिलाएं ही रहती हैं, जो रोजमर्रा के घरेलू कार्यों में मदद के लिए स्थानीय पड़ोसियों की मदद लेने लगी इस वजह से घर पर गांव वालों का आना-जाना लगा रहता था यह बात रामकुमार के भाई दया राम को पसंद नही थी उसने कई बार अपनी भाभी व बहू को टोका पर उसकी बात अनसुनी कर महिलाएं लोगों से सहयोग लेती रहीं, इसी बीच प्राइवेट फाइनेंस कंपनी से समूह के द्वारा शांति ने मासिक किस्त पर 40 हजार रुपए लोन ले लिए थे, उसकी किस्त अदायगी के लिए शुक्रवार की सुबह कंपनी के वसूली एजेंट महिला के घर पहुंचे यह बात दयाराम को ना गंवार गुजरी उन्होंने कर्नाटक राज्य में मजदूरी कर रहे महिला के पति से शिकायत की वहां से फोन द्वारा पति ने महिला को डांटा तो इसकी शिकायत चचेरे ससुर से करने उसके दरवाजे पर पंहुच गई जहां ससुर , बहू में जमकर कहासुनी हुई , आवेश में आकर दयाराम ने बीच-बचाव करने आई भाभी शान्ती देवी (उम्र 60) बहू रेनू देवी (उम्र 40) पर धारदार हथियार बांका से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया महिलाओं के नाक,हाथ पर प्राणघातक चोटें आई हैं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत के कारण घायलों को मेडिकल कॉलेज लखनऊ रिफर कर दिया है, अधेड़ हमलावर मौके से फरार है,

थाना प्रभारी संतोष कुमार सरोज ने बताया कि घटना का संज्ञान लेकर मामला दर्ज कर हमले का हथियार बांका बरामद कर लिया गया है, हमलावर की तलाश जारी है घायलों के परिजनों की तहरीर के मुकदमा पंजीकृत किया जायेगा I

रिपोर्ट -हिमांशु मिश्रा महसी

News
More stories
विपक्ष ने एनजीटी के आदेश पर नदी किनारे बस्तियों को हटाने का विरोध किया, शहरी विकास मंत्री से मुलाकात