भकला पावर हाउस क्षेत्र में बिजली गुल, गर्मी से बेहाल लोग, अधिकारियों की लापरवाही से आक्रोश

07 Jun, 2024
Head office
Share on :

कैसरगंज: कैसरगंज विकासखंड के भकला विद्युत उपखंड में ट्रांसफार्मर में खराबी आने से क्षेत्र में बीते दो दिनों से बिजली गुल है। भीषण गर्मी में बिजली न होने से लोग बेहाल परेशान हैं। लोगों का आरोप है कि विभाग के अधिकारी लापरवाही बरत रहे हैं और फोन भी नहीं उठा रहे हैं।

कैसरगंज बहराइच विकासखंड कैसरगंज के अंतर्गत विद्युत उपखंड भकला पर विद्युत सप्लाई करने वाला ट्रांसफार्मर में आयी समस्या के कारण से क्षेत्र के लोगों को इस भीषण गर्मी में बिजली के बिना तमाम प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है तथा क्षेत्र के लोगों सहित छोटे बच्चों को इस गर्मी में बिजली न मिलने से अनेकों प्रकार की दिक्कतें आ रही हैं और तमाम प्रकार की बीमारियां भी पनप रही है इसलिए लोग विद्युत विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों के ऊपर काफी आक्रोशित भी नज़र आ रहे है क्षेत्र के लोगों का यह भी कहना है की दो दिन पूर्व से हम लोगों को बिजली सप्लाई नहीं मिल रही है और संबंधित पावर हाउस के अधिकारी कर्मचारी अपना अपना फोन बंद किए हुए हैं खबर लिखे जाने तक क्षेत्र के लोगों को बिजली सप्लाई नहीं प्राप्त हुई है खबर लिखे जाने तक क्षेत्र के लोगों को बिजली सप्लाई नहीं प्राप्त हुई है

अब ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि विद्युत सप्लाई न मिलने के समय विद्युत उपखंड भकला के अधिकारी कर्मचारी अपना फोन बंद क्यों रखते हैं आखिर ऐसा करने के लिए किसने आदेश दिया है या फिर ऐसे ही मनमाने तरीके से कार्य होता है

दूसरी तरफ सूत्रों की माने तो यह बात सामने निकल कर आती है की विद्युत उपखंड भकला में लगे ट्रांसफार्मर जो क्षेत्र के लोगों को बिजली सप्लाई देने का कार्य करता है वह इसलिए खराब हो गया है क्योंकि उसके ऊपर क्षमता से ज्यादा का लोड विभाग ने डाल रखा था क्षमता से ज्यादा लोड डालने का कारण क्षेत्र में चल रहे अवैध रूप से पानी मोटर बताए जा रहे हैं जो विद्युत उपखंड भकला के हर क्षेत्र में ज्यादातर रातों को खेतों पर पानी लगाने हेतु मोटर प्रयोग किया जा रहा है और उन लोगों के पास कोई कनेक्शन नहीं है ऐसे में विद्युत विभाग में लगे ट्रांसफार्मर का लोड क्षमता से अतिरिक्त होने के कारण बढ़ता है और ट्रांसफार्मर में दिक्कत आती रहती हैं

अब सवाल यह भी खड़ा होता है कि क्षेत्र में बिना कनेक्शन के अवैध रूप से जो पानी मोटर चला करके लोग अपना खेत भरते हैं ऐसा किसकी सहमति से या किसके आदेश से किया जा रहा है और यह भी सवाल है कि अगर बिजली विभाग इससे अनभिज्ञ है तो ऐसे लोगों के ऊपर कार्यवाही क्यों नहीं होती है

जहां दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ इस तपिश और उमस को देखते हुए समय-समय पर तमाम प्रकार के आदेश जारी किए हुए हैं कि किसी प्रकार भी विद्युत कटौती विभाग ना करें क्योंकि इस गर्मी में बिजली के माध्यम से लोगों को काफी समस्याओं से छुटकारा मिलता है लेकिन ऐसा लगता है कि ऐसे आदेशों का अनुपालन विद्युत उपखंड भकला के अधिकारियों द्वारा कराया जाना वे लोग उचित नहीं समझते हैं अब देखना यह है की खबर चलने के पश्चात क्षेत्र के लोगों के समस्या के समाधान हेतु किस प्रकार की सुविधा विद्युत विभाग के प्रशासन द्वारा कराया जा रहा है या फिर ऐसे ही मनमानी चलती रहेगी I

रिपोर्ट अबूशहमा

News
More stories
महसी बहराइच: चचेरे ससुर ने बहू और सास को बांका से काटा, हालत गंभीर