देहरादून स्मार्ट सिटी: 20 जून तक अधूरे कार्यों को पूरा करने का निर्देश, ग्रीन बिल्डिंग के लिए 2025 की समयसीमा

07 Jun, 2024
Head office
Share on :

देहरादून, 7 जून 2024: आज देहरादून स्थित विधानसभा में शहरी विकास मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने स्मार्ट सिटी के कार्यों की समीक्षा बैठक की।

देहरादून स्थित विधानसभा में आज शहरी विकास मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने स्मार्ट सिटी के कार्यों की समीक्षा बैठक करी। इस दौरान सीईओ स्मार्ट सिटी सोनिका व तमाम बड़े अधिकारियों से फीडबैक लिया गया। इसको लेकर डॉक्टर प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि स्मार्ट सिटी के लंबे समय से जो कार्य शहर में चल रहे थे, वह लगभग पूरे होने लगे हैं। शेष कार्य जो सीवर, पेयजल के हैं। उनको 20 जून तक पूरा कर लिया जाएगा। क्योंकि इसके पश्चात मानसून सीजन आने वाला है।

बाइट: डॉ प्रेमचंद अग्रवाल, शहरी विकास मंत्री

ऐसे में इनको जल्दी पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। साथी उन्होंने कहा कि जो ग्रीन बिल्डिंग के कार्य थे उसके लिए नवंबर 2025 समय सीमा रखी गई है तब तक वह कार्य में पूर्ण कर लिए जाएंगे।

शुभम कोटनाला

News
More stories
शाहबाद डेरी: तेज रफ्तार कार पलटी, शराब के नशे में चालक गंभीर रूप से घायल, जांच जारी