इस तारिक को लगेगी 12 से 14 साल तक के बच्चों को कोरोना वैक्सीन फर्स्ट डोस, 60+ वालों के लिए बूस्टर डोस, ट्विट कर स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मनडाविया ने दी जानकारी

14 Mar, 2022
Deepa Rawat
Share on :

16 तारिक को 12 से 14 साल तक के बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी और साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 60 वर्ष की आयु वाले बुजुर्गों को प्रिकॉशन डोज लगाई जाएगी और स्वास्थ्य मंत्री ने ट्विट कर लोगों से आग्रह किया की वह सभी कोरोना का टीका लगवाएं

नई दिल्ली: कोरोना काल में सभी लोग को प्रभावित हुए थे शुरू में कहा जा रहा था कि ये 60 प्लस उम्र वालों को ही प्रभावित करेगा लेकिन उसके बाद जब 18 साल तक के लोगों की मौत होने लग गई तो उस वक़्त लोगों को धीरे-धीरे समझ में आ गया कि ये हर उम्र की आयु को प्रभावित कर सकता है और किया भी है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने टीकाकरण की तिथि 16 तारिक को रखी है यानी मंगलवार को जिसमें 12 से 14 साल तक के बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. साथ ही दूसरी ओर स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 60 वर्ष की आयु वाले बुजुर्गों को प्रिकॉशन डोज लगाई जाएगी.

16 तारिक यानी मंगलवार को 12 से 14 साल तक बच्चों का होगा टीकाकरण

और यह भी पढ़ें- Aamir Khan Birthday – एक्स वाइफ किरण राव ने दिया बेस्ट गिफ्ट, फातिमा सना संग अफेयर पर भी बोले मिस्टर परफेक्शनिस्ट

स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मनडाविया ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्विट कर इस बात की जानकारी दी की 16 तारिक को 12 से 14 साल तक की आयु के बच्चों को कारों की वैक्सीन लगाई जाएगी. साथ ही 60 साल की आयु वाले को प्रिकॉशन डोज लगाई जाएगी. इस बीच स्वास्थ्य मंत्री मनडाविया सभी बुजुर्ग लोगों से आग्रह किया है कि वह वैक्सीन जरुर लगवाएं.

स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मनडाविया ने कोरोना वैक्सीन की जानकारी ट्विट कर दी

12 से 14 तक की आयु वर्ग के बच्चों को बायोलॉजिक ईएस कोर्बोवेक्स का टिका लगाया जाएगा. ऐसी जानकारी है की इस टिके को लगवाने के लिए राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (NTAGI) ने स्वास्थ्य मंत्रालय को सलाह दी थी इसका मानना था की जब देश के बच्चें सुरक्षित रहेंगे तो देश सुरक्षित रहेगा.

बायोलॉजिक ईएस कोर्बोवेक्स वैक्सीन

वैसे तो आपातकाल स्थिति में  देशभर में टीकाकरण अभियान को भारत ने चुनावी ड्यूटी में तैनात कर्मियों समेत स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों, अग्रिम मोर्चे पर काम करने वाले लोगों और 60 साल व उससे अधिक आयु के अन्य बीमारियों से पीड़ित लोगों को इस साल 10 जनवरी से कोविड-19 रोधी टीके की एहतियात खुराकें देना शुरू किया था. देश में कोरोना वायरस के ओमिक्रोन स्वरूप के बढ़ते मामलों के मद्देनजर एहतियान खुराकें देने का फैसला किया गया.

बुजुर्ग व्यक्ति कोरोना की वैक्सीन लगते हुए

माना जा रहा है कि स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट की सूचना के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,503 नए मामले सामने आए हैं और 27 लोगों की मौत हुई है. कोविड केसों में 19.6 फीसदी गिरावट आई है. कोरोना के अब तक कुल 42,993,494 केस सामने आ चुके हैं. सक्रिय मामलों की बात करें तो उनकी संख्या 36,168 है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 4,,377 लोग ठीक हुए. अब तक कुल 42,441,449 लोग ठीक हो चुके हैं. कोरोना से अब तक कुल 515,877 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 4,61,318 वैक्सीनेशन हुआ है. अब तक कुल 1,80,19,45,779 हुआ है.

News
More stories
कनाडा के टोरेन्टो शहर में सड़क दुर्घटना में पांच भारतीयों की मौके पर मौत, दो गंभीर रूप से घायल, भारतीय दूतावास ने दी जानकारी