नई दिल्ली: आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 75वीं पुण्यतिथि है। आज के ही दिन 1948 को नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी को गोली मारकर हत्या कर दी थी। तब से 30 जनवरी को शहीद दिवस के रुप में मनाया जाता है। बता दें, इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ट्वीट किया और लिखा कि ‘मैं बापू की पुण्य तिथि पर उन्हें नमन करता हूं और उनके विचारों को याद करता हूं। मैं उन सभी लोगों को भी श्रद्धांजलि देता हूं, जो देश की सेवा में शहीद हुए। उनके बलिदान को कभी भुलाया नहीं जाएगा और हम भारत को विकसित करने के लिए हमारे संकल्प को मजबूत करते रहेंगे’।
इस प्रकार की थी गोडसे ने गांधी जी की हत्या

30 जनवरी 1948 की शाम 4 बजे का वक्त था। उस दिन गांधीजी ने सरदार पटेल को बातचीत के लिए बुलाया था। पटेल अपनी बेटी मणिबेन के साथ तय वक्त पर गांधी जी से मिलने पहुंच गए थे। गांधी जी प्रार्थना सभा के बाद भी पटेल से वार्तालाप करना चाहते थे, इसलिए उन्हें वहीं रुकने के लिए कहा गया था लेकिन प्रकृति को कुछ और ही मंजूर था। पटेल के साथ बैठक के बाद प्रार्थना के लिए जाते समय गोडसे ने गांधी जी पर एक के बाद एक गोलियां चला दीं। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

शाम के समय नाथूराम गोडसे ने पहले गाथीजी के पैर छुए और इसके बाद तीन गोलियां उनके सीने में उतार दी थीं। जब गांधी जी की मृत्यु हुई तब उनकी उम्र 78 साल की थी। बापू की हत्या की एफआईआर भी उसी दिन यानी 30 जनवरी को दिल्ली के तुगलक रोड थाने में दर्ज की गई। FIR की कॉपी उर्दू में लिखी गई थी, जिसमें पूरी वारदात के बारे में बताया गया था। आज भी वह कॉपी संभालकर रखी गई है।
नाथूराम गोडसे ने क्यों की थी महात्मा गांधी की हत्या ?

बता दें, हत्या के तुरंत बाद नाथूराम गोडसे को गिरफ्तार कर लिया गया था, तब सुनवाई के दौरान उसने गांधी जी पर दोष लगाया कि देश के विभाजन में उन्हीं का हाथ था। इस घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया था। इसी की याद में 30 जनवरी को शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है और गांधी जी को श्रध्दांजलि दी जाती है।
75th death anniversary of Mahatma Gandhi, deshhit news, Educational News, Mahatma Gandhi, mahatma gandhi ki 75th death anniversay Today, nathuram godse ne kiyu ki thi gandhi jii ki hataya |
Edit By Deshhit News