नई दिल्ली: पाकिस्तान में मंहगाई से इतना त्राहिमाम मचा हुआ है कि लोग भूख से मर रहे हैं। लोग खाने के लिए तड़प रहे हैं। पाकिस्तान में सबसे ज्यादा बुरे हालात गिलगित और बाल्टिस्तान के हैं। यहां आटे के लिए लोग दौड़ते नजर आ रहे हैं। भगदड़ इस तरह से मची हुई है कि इसमें एक व्यक्ति की कुचल कर मौत हो गई है। याद दिलाते चलें कि यह वही पाकिस्तान है। जिसके पूर्व प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो ने कहा था कि घास की रोटी खाकर भी परमाणु बम बनाएंगे। पूर्व प्रधानमंत्री ने यह बयान तब दिया था। जब भारत पाक युद्ध में पाकिस्तान की हार हुई थी, तब भुट्टो ने कहा था कि चाहे हमें घास की रोटियां खानी पड़ें, हम परमाणु बम बनाकर ही मानेंगे। हालांकि, पाकिस्तान ने परमाणु बम तो बना लिया, लेकिन महंगाई ने उसकी कमर तोड़ दी है और आलम यह है कि लोग अब आटे के लिए भागते नजर आ रहे हैं।
लोग पीओके को भारत में जोड़ने की कर रहे हैं मांग
.jpg)
बता दें कि पाकिस्तान में महंगाई के साथ-साथ ही विरोध प्रदर्शन भी जारी है। गिलगित बाल्टिस्तान में पिछले कई दिनों से विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। प्रदर्शनकारी सरकार विरोधी नारे लगा रहे हैं और पीओके को भारत में जोड़ने की मांग कर रहे हैं। इसके साथ ही महंगाई को लेकर भी लोगों में गुस्सा है। लोग गेहूं जैसे बुनियादी वस्तुओं पर सब्सिडी देने की मांग कर रहे हैं। साथ ही प्रदर्शनकारी आरोप लगा रहे हैं कि पाकिस्तानी सेना गिलगित बाल्टिस्तान की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर रही है।
पाकिस्तान में बढ़ी इतनी मंहगाई

पाकिस्तान में महंगाई का आकलन इससे लगाया जा सकता है कि देश में सरसों तेल की कीमत 374.6 प्रति लीटर से 532.5 रुपये, दूध की कीमत 114.8 प्रति लीटर से 149.7 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच चुकी है। जबकि, देश में प्याज के भाव 220 पाकिस्तानी रुपए प्रति किलो तक पहुंच गए हैं।
पाकिस्तान की मदद के लिए कई देश आए है आगे
बता दें कि पाकिस्तान की आर्थित स्थिति को देखते हुए विश्व के कई देशों ने मदद का हाथ बढ़ाया है। पाकिस्तान की मदद के लिए चीन, अमेरिका, ब्रिटेन, जापान, यूएई सहित कई देश आगे आए हैं।
deshhit news, Pakistaan, Pakistaan latest News, Pakistaan mai bhukhmari se logo ki maut, Pakistaan mai mehgayi ki maar, Pakistaan News, Pakistaan Updated News
Edit By Deshhit News