नई दिल्ली: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के दफ्तर पर सीबीआई ने छापा मारा है। इसकी जानकारी खुद मनीष सिसोदिया ने सबसे पहले दी थी। मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर इस छापेमारी को लेकर कहा है कि आज फिर सीबीआई मेरे कार्यालय पहुंची है। उनका स्वागत है।इन्होंने मेरे घर पर रेड कराई, कार्यालय में छापा मारा, लॉकर तलाशे, मेरे गांव तक में छानबीन करा ली। सीबीआई को मेरे खिलाफ न कुछ मिला हैं न मिलेगा, क्योंकि मैंने कुछ गलत किया ही नहीं है। ईमानदारी से दिल्ली के बच्चों की शिक्षा के लिए काम किया है।

सिसोदिया के घर सीबीआई ने मारा छापा

दिल्ली शराब नीति में भ्रष्टाचार के केंद्र के आरोपों को लेकर सीबीआई ने मनीष सिसोदिया के आवास सहित 20 से अधिक स्थानों पर तलाशी ली थी। बता दें कि जांच एजेंसी ने एक प्राथमिकी दर्ज की है, जो नवंबर, 2021 में शुरू की गई दिल्ली आबकारी नीति की जांच कर रही है। इसके तहत निजी लोगों को शराब की दुकान के लाइसेंस सौंपे गए थे। सिसोदिया सीबीआई द्वारा दर्ज एक प्राथमिकी में नामित 15 व्यक्तियों में से थे। मामले में आबकारी अधिकारियों, शराब कंपनी के अधिकारियों, डीलरों के साथ कुछ अज्ञात लोक सेवकों और निजी व्यक्तियों पर मामला दर्ज किया गया है।
अगस्त 2022 में भी सिसोदिया के घर सीबीआई ने मारा था छापा

अगस्त 2022 में भी दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर ने सीबीआई ने छापा मारा था। सीबीआई की ये छापेमारी करीब 14 घंटों तक चली थी। बता दें, आबकारी नीति में कथित घोटाले के संबंध में ये छापेमारी की गई थी। तब भी उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास के अलावा विभिन्न राज्यों में करीब 31 स्थानों पर भी तलाशी ली गई थी।
31 स्थानों पर मारी गई थी छापामारी

गौरतलब है कि सीबीआई ने उस समय कार्रवाई को लेकर कहा गया था कि दिल्ली, गुरुग्राम, चंडीगढ़, मुंबई, हैदराबाद, लखनऊ, बेंगलुरु सहित 31 स्थानों पर आज तलाशी की गई। जिसमें आपत्तिजनक दस्तावेज, लेख और डिजिटल रिकॉर्ड बरामद हुए थे। सीबीआई ने मामले के संबंध में मनीष सिसोदिया समेत कई लोगों पर एफआईआर दर्ज की थी। इस मामले में आबकारी अधिकारियों, शराब कंपनी के अधिकारियों, डीलरों के साथ-साथ अज्ञात लोक सेवकों और निजी व्यक्तियों पर भी केस दर्ज किया गया था।
Edit By Deshhit News