अंंजली के दोस्त ने आगे बताया कि अंजलि ने उस दिन मुझे ही फोन करके उस होटल में बुलाया था, मैं नहीं गया तो लड़का भेजकर उसने मुझे बुलवाया। वहां पर दो रूम बुक थे। एक में हमारे कुछ दोस्त मौजूद थे। वह सब बीयर पी रहे थे, फिर अंजली और निधी का झगड़ा शुरु हो गया।
नई दिल्ली: कंझावला मामले में एक और नया खुलासा हुआ है। मामले में मृतिका अंजली का दोस्त सामने निकल कर आया है। अंजली के दोस्त ने खुलासा करते हुए बताया कि होटल में अंजलि और निधि के बीच पैसों को लेकर लड़ाई हुई थी। निधी अंजली से अपने पैसे मांग रही थी। बता दें, अंजली का यह वही दोस्त है। जो नए साल की रात वाले दिन होटल में मौजूद था।
अंजली ने फोन करके मुझे होटल बुलाया था – अंजली का दोस्त

अंंजली के दोस्त ने आगे बताया कि अंजलि ने उस दिन मुझे ही फोन करके उस होटल में बुलाया था, मैं नहीं गया तो लड़का भेजकर उसने मुझे बुलवाया। वहां पर दो रूम बुक थे। एक में हमारे कुछ दोस्त मौजूद थे। एक रूम में अंजलि और निधि मौजूद थे ,वह सब बीयर पी रहे थे, फिर अंजली और निधी का झगड़ा शुरु हो गया। पैसों को लेकर निधि और अंजली का झगड़ा हुआ था। निधि अपने पैसे अंजली से मांग रही थी। उनमें हाथापाई भी होने लगी थी। जिसके बाद करीब 1:30 बजे अंजलि निकल गयी थी,
गलत साबित हो रहे हैं निधी के बयान

आपको बता दें, निधी ने पूछताछ में यह बताया था कि अंजली ने शराब पी रखी थी लेकिन अंजली की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद निधी की यब बात झूठू साबित हुई। इसके अलावा निधी ने यह कहा था कि दोनों के बीच होटल के बाहर इस बात पर झगड़ा हुआ था कि स्कूटी कौन चलाएगा? दरअसल, निधी का कहना यह था कि मैं अंजली को स्कूटी चलाने से मना कर रही थी। क्योंकि अंजली ने शराब पी रखी थी और अंजली ने मेरी बात नहीं मानी और शराब के नशे में अंजली स्कूटी चलाकर ले गई लेकिन अब अंजली के दोस्त के सामने आने के बाद निधी की यह बात भी झूठी साबित हो रही है।
Edit By Deshhit News