मुजफ्फरनगर: प्रेमिका से मिलने जा रहे युवक को भीड़ ने छेड़खानी का आरोप लगाकर बनाया मॉब लिचिंग का शिकार, पीट-पीट कर की हत्या

01 Nov, 2022
देशहित
Share on :

मृतक के परिजनों ने पुलिस के समक्ष एक कागजात भी प्रस्तुत किया है, जिसमें उक्त युवती से कोर्ट मैरिज करने की बात सामने आई है। कोर्ट मैरिज के कागजात पर 29 नवंबर 2018 की तिथि भी अंकित है।

नई दिल्ली: उत्तर – प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से मॉब लिचिंग का केस सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। युवक अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए छठ घाट गया था लेकिन आसपास के लोगों ने उस पर छेड़खानी का आरोप लगाकर पीट – पीटकर मौत के हवाले कर दिया। मृतक युवक की उम्र 19 वर्ष है। पुलिस ने इस मामले में आरोपित हमलावरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

ये भी पढ़े: अब बच्चे ए फॉर ऐप्पल नहीं बल्कि अर्जुन और बी फॉर बॉल नहीं बल्कि… पढ़ेंगे, लखनऊ में स्कूल ने बदले डालें ABCD के मतलब

क्या है पूरा मामला?

मामला रविवार का बताया जा रहा है। मृतक युवक जिस लड़की से मिलने महरथा गया था। वह पहले ब्रह्मपुरा में ही रहती थी। इस दौरान मृतक युवक का उसके साथ प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। दो साल पहले मृतक युवक और उसकी प्रेमिका घर से भाग निकले थे। इस मामले में युवती के पिता ने ब्रह्मपुरा थाना में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इस मामले में मृतक युवक जेल भी गया था। हाल के दिनों में ही वह जेल से छूटा था। जेल से छूटने के बाद मृतक युवक अपने दोस्त फैजान के साथ अपनी कथित प्रेमिका से मिलने पहुंचा था। छठ घाट के पीछे जैसे ही वह अपनी प्रेमिका के पास जाता कि कुछ लोग छेड़खानी करने का आरोप लगाकर हंगामा करने लगे। इससे आक्रोशित भीड़ ने दोनों युवकों की पहले दौड़ा- दौड़ा कर पिटाई की फिर, मृतक युवक की ईंट- पत्थर से कूंच- कूंचकर हत्या कर दी।

पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने टायर जलाकर चौराहे को जाम कर प्रदर्शन किया

Delhi Mob Lynching : Child Beaten To Death By People | मॉब लिंचिंग से दहली  दिल्ली, चोरी के शक में नाबालिग की पीट-पीटकर कर हत्या | Patrika News
MOB witching in muzaffarnagar

सोमवार की सुबह मृतक युवक का शव पोस्टमार्टम के बाद मुजफ्फरनगर स्थित ब्रह्मपुरा के मेहंदी हसन चौक पहुंचा तो मृतक के परिजन व मोहल्ले के लोग आक्रोशित हो गये। मॉब लिंचिंग में शामिल लोगों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा करने लगे। टायर जलाकर चौराहे को जाम कर भीड़ प्रदर्शन कर रहे थे। हंगामे की सूचना पर नगर में पुलिस टीम पहुंची। करीब चार घंटे से अधिक समय तक समझाने के बाद जाम समाप्त हुआ। पुलिस ने मृतक के परिजनों को आश्वासन दिया है कि भीड़ में शामिल लोगों को चिन्हित करके जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। मृतक के परिजनों ने पुलिस के समक्ष एक कागजात भी प्रस्तुत किया है, जिसमें उक्त युवती से कोर्ट मैरिज करने की बात सामने आई है। कोर्ट मैरिज के कागजात पर 29 नवंबर 2018 की तिथि भी अंकित है।

जाम के दौरान गुस्साएं लोगों ने राहगीरें पर निकाला अपना गुस्सा

मृतक के शव के साथ मेहंदी हसन चौक पर सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे कुछ गुस्साएं लोगों ने भीड़ पर अपना गुस्सा निकाला। राहगीरों के साथ मारपीट भी की। कई साइकिल का हवा खोल दी। वहीं, बाइक सवारों के साथ मारपीट कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया।

Edit by Deshhit news

News
More stories
अब बच्चे ए फॉर ऐप्पल नहीं बल्कि अर्जुन और बी फॉर बॉल नहीं बल्कि… पढ़ेंगे, लखनऊ में स्कूल ने बदले डालें ABCD के मतलब
%d bloggers like this: