भाजपा नेता संबित पात्रा ने आप नेता सत्येंद्र जैन पर ठग सुकेश से दोस्ती का लगाया आरोप, केजरीवाल ने मोरबी हादसे से ध्यान हटाने का बताया मुद्दा

01 Nov, 2022
देशहित
Share on :

अरविंद केजरीवाल- क्या यह मोरबी से ध्यान हटाने के लिए रची गई पूरी तरह से एक काल्पनिक कहानी नहीं लगती?

नई दिल्ली: महाठग सुकेश चंद्रशेखर के तिहाड़ जेल से दिल्ली के एलजी को पत्र लिखने के बाद आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। वहीं सीएम केजरीवाल ने इसे काल्पनिक बताया है और गुजरात में मोरबी हादसे से ध्यान हटाने की कोशिश करार दिया है।

ये भी पढ़े: मुजफ्फरनगर: प्रेमिका से मिलने जा रहे युवक को भीड़ ने छेड़खानी का आरोप लगाकर बनाया मॉब लिचिंग का शिकार, पीट-पीट कर की हत्या

पत्र से मिला सुकेश और सत्येंद्र जैन के दोस्ती का सबूत ?

तिहाड़ में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर का बड़ा आरोप, कहा- मंत्री सत्येंद्र जैन  को प्रोटेक्शन मनी के लिए दिए थे 10 करोड़
Thugs Sukesh and Satyendra Jain

कॉनमैन (ठग) सुकेश चंद्रशेखर ने तिहाड़ जेल से दिल्ली के LG को पत्र लिखा। जिसमें सत्येंद्र जैन और डीजी जेल पर धमकी-दबाव का आरोप लगाया है। पत्र में उसके वकील द्वारा पुष्टि की गई है कि जिसमें दावा किया कि वह जैन को 2015 से जानते हैं और उन्हें जबर्दस्ती 10 करोड़ रु. संरक्षण राशि और 12.50 करोड़ रु. डीजी जेल को देने के लिए मजबूर किया गया था।

आप के मंत्री सत्येंद्र जैन ठग सुकेश के दोस्त हैंसंबित पात्रा

दिल्ली एलजी को सुकेश के पत्र पर भाजपा नेता संबित पात्रा ने कहा कि सुकेश चंद्रशेखर एक ठग और जबरन वसूली करने वाला शख्स है। यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी कि आप ने एक रंगदार से वसूली की है। आपको जानकर हैरानी होगी कि जेल में बंद आप के मंत्री सत्येंद्र जैन उनके दोस्त हैं, पत्र से यही पता चलता है।

क्या यह मोरबी से ध्यान हटाने के लिए रची गई पूरी तरह से एक काल्पनिक कहानी नहीं लगती अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मोरबी में ब्रिज गिरने की घटना कल से एक दिन पहले हुई। सभी टीवी चैनलों ने इस मुद्दे को उठाया लेकिन आज यह गायब हो गया और सुकेश चंद्रशेखर के आरोप सामने आ गए। क्या यह मोरबी से ध्यान हटाने के लिए रची गई पूरी तरह से एक काल्पनिक कहानी नहीं लगती?

क्या है मोरबी हादसा ?

Morbi Bridge Collapse: Some youths shook suspension bridge warned staff but  they were indifferent Visitor recounts experience - लापरवाही या फिर संयोग?  मोरबी पुल हादसे में 70 लोगों की मौत का ...
Morbi Accident in gujrat

मोरबी में रविवार शाम 6:30 बजे मच्छू नदी पर बना पुल टूटकर नदी में गिर गया था। इस हादसे में 141 लोगों की मौत हुई, वहीं लगभग 177 लोग घायल हुए। 100 से अधिक लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं।छठ पूजा के मौके पर पुल पर अधिक भीड़ जमा हो गई थी, जिसके कारण इसकी केबल टूट गई और यह नदी में गिर गया। हादसे के समय पुल पर लगभग 500 लोग मौजूद थे।

Edit by Deshhit news

News
More stories
मुजफ्फरनगर: प्रेमिका से मिलने जा रहे युवक को भीड़ ने छेड़खानी का आरोप लगाकर बनाया मॉब लिचिंग का शिकार, पीट-पीट कर की हत्या
%d bloggers like this: