मिली जानकारी के मुताबिक, युवती के शव काी पहचान उसकी चप्पल से हुई है। युवती ने जो चप्पल पहन रखी थी वह खास ब्रांड की नई चप्पल थी जो चुनिंदा दुकानों में ही मिलती थी।
नई दिल्ली: मुबंई में एक शादीशुदा शख्स ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि युवती आरोपित पर शादी की दबाव बना रही थी। युवती की लाश की पहचान चप्पल से की गई है। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है पूरा मामला?
मृतिका का नाम उर्वशी वैष्णव है। उसकी उम्र 27 वर्ष थी। वह एक बार में काम करती थी। आरोपित का नाम रियाज खान है। उसकी उम्र 36 साल है। सना बार में उर्वशी और रियाज की भेंट हुई थी और वे दोनों वहां साथ आते-जाते थे। लगातार मुलाकात के दौरान उर्वशी के रियाज के साथ प्रेम संबंध हो गए थे और वह उससे शादी करना चाहती थी लेकिन रियाज पहले से शादीशुदा था। वह तीन शादी कर चुका था। उर्वशी लगातार शादी के लिए दबाव बनाती रही तो रियाज ने उसे मिलने के बहाने बुलाया और एक कार में दूसरे आरोपी के साथ मिलकर उर्वशी का रस्सी के सहारे गला घोंट दिया और उसका शव पुल से नदी में फेंक दिया लेकिन शव किनारे लग गया। मामले की जांच मिलने पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरु की।
मृतिका की चप्पल से हुई उसके शव की पहचान

मिली जानकारी के मुताबिक, युवती के शव की पहचान उसकी चप्पल से हुई है। युवती ने जो चप्पल पहन रखी थी। वह खास ब्रांड की नई चप्पल थी, जो चुनिंदा दुकानों में ही मिलती है। चप्पल से यह साफ पता लग रहा था कि उसे कुछ दिनों पहले ही खरीदा गया है। इसी के सहारे पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई और नई मुंबई और आसपास के इलाके में इस ब्रांड की चप्पल की जितनी दुकाने थीं। उन सभी के आठ दिन की सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई।
पुलिस ने दो आरोपितों को किया गिरफ्तार

इस दौरान महिला और आरोपी एक दुकान में दिख गए। उसके बाद पुलिस ने पहले कुरियर डिलिवरी बॉय के तौर पर काम करने वाले शेख को पकड़ा और फिर उससे मिली जानकारी के आधार पर पुलिस आरोपित रियाज खान तक पहुंच गई। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके नाम रियाज खान और इमरान शेख है। मृतक उर्वशी का शव 14 दिसंबर को गढ़ी नदी से बरामद हुआ था।
Edit By Deshhit News