बिगबॉस 16 के विजेता एमसी स्टेन को रैप गाने पर मिलते थे ताने, जानिए- अल्ताफ शेख के स्ट्रगल की कहानी।

13 Feb, 2023
Deepa Rawat
Share on :

नई दिल्ली: बिगबॉस 16 को 12 फरवरी की शाम को अपना विनर मिल गया है। शिव ठाकरे और प्रियंका चहर चौधरी को पीछे छोड़ते हुए एमसी स्टेन ने शो की चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम की। शो जीतने पर एमसी स्टेन को पुरस्कार राशि के रूप में 31 लाख 80 हजार रुपए मिले। साथ ही विनर को एक शानदार कार ग्रैंड आई10 निओस भी मिली। इस कार की कीमत 8.47 है। बता दें, बिग बॉस के टॉप 5 फाइनेलिस्ट में शालीन भनोट, अर्चना गौतम, प्रियंका चहर चौधरी, शिव ठाकरे और एमसी स्टेन बचे थे। सबसे पहले टॉप 5 की रेस से शालीन भनोट बाहर हुए। इसके बाद अर्चना गौतम जीत की रेस से बाहर हो गई। शालीन और अर्चना के बाद प्रियंका चहर चौधरी जीत की रेस से बाहर हो गई। अंतिम मुकाबला एमसी स्टेन और शिव ठाकरे के बीच था। जिसमें एमसी स्टेन ने बाजी मारते हुए ट्रॉफी अपने नाम कर ली। बहरहाल, खुद एमसी स्टेन और फैंस को यह लग रहा था कि बिगबॉस की ट्रॉफी शिव ठाकरे अपने नाम करेंगे।

ये भी पढ़े: तीन पीढ़ियों के बीच के टॉक्सिक रिलेशनशिप्स से भरपूर है गुलमोहर, ट्रैलर हुआ रिलीज, 3 मार्च को डिज्नी पल्स हॉटस्टार और OTT पर किया जाएगा रिलीज।

कौन है एमसी स्टेन ?

Bigg Boss 16 Winner MC Stan Prize Money: बिग बॉस के विजेता एमसी स्टैन को शो  जीतने पर इनाम में क्या-क्या मिला? जानें - Opoyi Hindi

बिगबॉस 16 के विजेता और रैपर एमसी स्टेन का जन्म 30 अगस्त 1999 को पुणे में हुआ था। एमसी स्टेन का असली नाम अल्ताफ शेफ है। एमसी स्टेन की मां होम मेकर और पिता पुलिस में थे। वह पुणे की एक चॉल के रहने वाले हैं।। एमसी स्टेन बचपन से ही सिंगर बनना चाहते थे। महज 12 साल की उम्र में एमसी स्टेन ने कव्वाली गाना शुरू कर दिया था। अल्ताफ शेख कव्वाली परफॉर्म करने लगे और पढ़ाई से उनका मन हटता गया। वह पुणे के एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ते थे, लेकिन बीच में ही उन्होंने अपनी पढ़ाई छोड़ दी थी।

8वीं क्लास में एमसी स्टेन ने गाया था अपना पहला रैप

BB16 Winner : रैपर एमसी स्टेन बने बिग बॉस 16 के विनर, फैंस ने मनाया जश्न ,  BB16 Winner: Rapper MC Stan became the winner of Bigg Boss 16, fans  celebrated - News Nation

एमसी स्टेन अमेरिकन रैपर एमिनम के बहुत बड़े फैन है। इसलिए उन्होंने अपने नाम के आगे स्टेन इसलिए लगाया, क्योंकि ये एमिनम के फैन बेस का नाम था। कव्वाली से लोगों को दिल जीतने वाले अल्ताफ उर्फ स्टेन को रैप के बारे में कुछ नहीं पता था। ये उनके बड़े भाई थे, जिन्होंने उन्हें रैप की दुनिया से रूबरू कराया। एमसी स्टेन ने महज 8वीं क्लास में थे, जब उन्होंने अपना पहला रैप सॉन्ग गाया था। बाद में रैप के प्रति उनका जुनून बढ़ा और स्कूल क्विट कर दिया। आज एमसी स्टेन दुनिया के जाने-माने रैपर्स में से एक हैं।

50 लाख की संपत्ति के मालिक है MC Stan

bigg boss 16 grand finale live updates shiv thakare priyanka chahar  choudhary winners bb 16 | 'बिग बॉस 16' के विनर बने एमसी स्टेन - India TV  Hindi

MC Stan की नेटवर्थ की बात करें तो MC Stan  50 लाख की सपत्ति के मालिक हैंं। वह हर महीने अपने गानों और यूट्यूब व कॉन्सर्ट से लाखों रुपये कमाते हैं। गरीब परिवार में जन्मे MC को उनके घरवाले खूब ताने दिया करते थे क्योंकि गानों और रैप पर ज्यादा ध्यान देते थे। MC Stan ने आज जो मुकाम हासिल किया है। उसके लिए उन्होंने दिलो जान से मेहनत की और उन्होंने अपने इसी स्ट्रगल को गाने के जरिए बताना शुरू कर दिया।

गाना ‘वाटा’ से यंग जनरेशन के बीच छा गए MC Stan

बिग बॉस 16 विनर 2023: एमसी स्टैन स्टैन बने विनर? ट्रॉफी और कार के साथ इतने  लाख किए अपना नाम | Bigg Boss 16 Grand Finale 2023 Live Updates Salman Khan  Show

MC Stan को उनके गाने ‘वाटा’ के लिए सबसे ज्यादा नाम मिला था। ये गाना इतना ज्यादा पॉपुलर हो गया कि वो यंग जनरेशन के बीच में छा गए। इस सॉन्ग को यूट्यूब पर करीब 21 मिलियन व्यूज मिले थे। MC Stan मशहूर रैपर रफ्तार के साथ भी गा चुके हैं।

Altaaf Shekh kon haiBiggbossBiggboss 16 ka winner kon haiBiggboss 16 latest Newsdeshhit newsEntertainmentEntertainment newskon hai altaaf shekhmc stanMC Stan banne biggboss 16 ke winnermc stan kon haiMC stan ne jita biggboss 16

Edit By Deshhit News

News
More stories
मोदी को मुस्लिम विरोधी बताने वाली साज़िश बेनकाब, वीडियो देख विरोधी बौखला जायेंगे |
%d bloggers like this: