नई दिल्ली: बिगबॉस 16 को 12 फरवरी की शाम को अपना विनर मिल गया है। शिव ठाकरे और प्रियंका चहर चौधरी को पीछे छोड़ते हुए एमसी स्टेन ने शो की चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम की। शो जीतने पर एमसी स्टेन को पुरस्कार राशि के रूप में 31 लाख 80 हजार रुपए मिले। साथ ही विनर को एक शानदार कार ग्रैंड आई10 निओस भी मिली। इस कार की कीमत 8.47 है। बता दें, बिग बॉस के टॉप 5 फाइनेलिस्ट में शालीन भनोट, अर्चना गौतम, प्रियंका चहर चौधरी, शिव ठाकरे और एमसी स्टेन बचे थे। सबसे पहले टॉप 5 की रेस से शालीन भनोट बाहर हुए। इसके बाद अर्चना गौतम जीत की रेस से बाहर हो गई। शालीन और अर्चना के बाद प्रियंका चहर चौधरी जीत की रेस से बाहर हो गई। अंतिम मुकाबला एमसी स्टेन और शिव ठाकरे के बीच था। जिसमें एमसी स्टेन ने बाजी मारते हुए ट्रॉफी अपने नाम कर ली। बहरहाल, खुद एमसी स्टेन और फैंस को यह लग रहा था कि बिगबॉस की ट्रॉफी शिव ठाकरे अपने नाम करेंगे।
कौन है एमसी स्टेन ?

बिगबॉस 16 के विजेता और रैपर एमसी स्टेन का जन्म 30 अगस्त 1999 को पुणे में हुआ था। एमसी स्टेन का असली नाम अल्ताफ शेफ है। एमसी स्टेन की मां होम मेकर और पिता पुलिस में थे। वह पुणे की एक चॉल के रहने वाले हैं।। एमसी स्टेन बचपन से ही सिंगर बनना चाहते थे। महज 12 साल की उम्र में एमसी स्टेन ने कव्वाली गाना शुरू कर दिया था। अल्ताफ शेख कव्वाली परफॉर्म करने लगे और पढ़ाई से उनका मन हटता गया। वह पुणे के एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ते थे, लेकिन बीच में ही उन्होंने अपनी पढ़ाई छोड़ दी थी।
8वीं क्लास में एमसी स्टेन ने गाया था अपना पहला रैप

एमसी स्टेन अमेरिकन रैपर एमिनम के बहुत बड़े फैन है। इसलिए उन्होंने अपने नाम के आगे स्टेन इसलिए लगाया, क्योंकि ये एमिनम के फैन बेस का नाम था। कव्वाली से लोगों को दिल जीतने वाले अल्ताफ उर्फ स्टेन को रैप के बारे में कुछ नहीं पता था। ये उनके बड़े भाई थे, जिन्होंने उन्हें रैप की दुनिया से रूबरू कराया। एमसी स्टेन ने महज 8वीं क्लास में थे, जब उन्होंने अपना पहला रैप सॉन्ग गाया था। बाद में रैप के प्रति उनका जुनून बढ़ा और स्कूल क्विट कर दिया। आज एमसी स्टेन दुनिया के जाने-माने रैपर्स में से एक हैं।
50 लाख की संपत्ति के मालिक है MC Stan

MC Stan की नेटवर्थ की बात करें तो MC Stan 50 लाख की सपत्ति के मालिक हैंं। वह हर महीने अपने गानों और यूट्यूब व कॉन्सर्ट से लाखों रुपये कमाते हैं। गरीब परिवार में जन्मे MC को उनके घरवाले खूब ताने दिया करते थे क्योंकि गानों और रैप पर ज्यादा ध्यान देते थे। MC Stan ने आज जो मुकाम हासिल किया है। उसके लिए उन्होंने दिलो जान से मेहनत की और उन्होंने अपने इसी स्ट्रगल को गाने के जरिए बताना शुरू कर दिया।
गाना ‘वाटा’ से यंग जनरेशन के बीच छा गए MC Stan

MC Stan को उनके गाने ‘वाटा’ के लिए सबसे ज्यादा नाम मिला था। ये गाना इतना ज्यादा पॉपुलर हो गया कि वो यंग जनरेशन के बीच में छा गए। इस सॉन्ग को यूट्यूब पर करीब 21 मिलियन व्यूज मिले थे। MC Stan मशहूर रैपर रफ्तार के साथ भी गा चुके हैं।
Edit By Deshhit News