नई दिल्ली: जो लोग फैमिली ड्रामा को पंसद करते हैं। उनके लिए एक खुशी की खबर है। 3 मार्च को गुलमोहर फैमिली ड्रामा वेब सीरीज ओटीटी पर दस्तक देने वाली है। हाल ही गुलमोहर के ट्रेलर को भी रिलीज किया है। इसे खुद मनोज बाजपेयी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। ट्रैलर रिलीज करते हुए मनोज बाजपेयी ने लिखा है कि मेरी बत्रा फैमिली आपको अपने परिवार के साथ स्वागत करती है।
ये भी पढ़े: बिग बॉस 16 को जल्द ही मिलने वाला है अपना विनर, जानिए विजेता को मिलेगी कितनी प्राइज मनी?
12 साल बाद शर्मिला टैगोर इस सीरिज के जरिए सिनेमा जगत में रखने जा रही हैं कदम

बता दें, इस सीरीज के जरिए शर्मिला टैगोर 12 साल बाद सिनेमा जगत में कदम रखने वाली हैं। गुलमोहर में मनोज बाजपेयी, दिग्गज एक्टर अमोल पालेकर भी नजर आने वाले हैं। इसके साथ ही फिल्म में एक्टर सूरज शर्मा भी अहम रोल निभाएंगे और फिल्म का निर्देशन राहुल वी चिट्टेला ने किया है। साथ ही उन्होंने अर्पिता मुखर्जी के साथ मिलकर इस मूवी का स्क्रीनप्ले लिखा है और अब फिल्म 3 मार्च से डिज्नी पल्स हॉटस्टार पर देखी जा सकेगी। साथ ही मूवी गुलमोहर को भी OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा।
फिल्म के ट्रैलर में दिखाया गया है कि…

बतातें चलें कि फिल्म का ट्रेलर ढाई मिनट का है और पूरे ट्रेलर में घर के सभी सदस्य आपस में एक-दूसरे से बहस करते ही नजर आ रहे हैं। आपसी मतभेद और तालमेल के कारण कोई भी किसी को सम्मान नहीं देता। मुवी तीन जनरेशन के आपसी मतभेद की कहानी है, जो एक ही छत के नीचे रहते हैं। परिवार में कलह का माहौल रहता है और हर छोटी बात पर कोई ना कोई खफा हो जाता है। इसके बाद शर्मिला पांडिचेरी जाने का मन बना लेती हैं और वहां पर एक छोटा सा घर ले लेती हैं और इसी के इर्दगिर्द फिल्म की पूरी कहानी है।
3 march ko disney pulse hotstar par release Hogi Gulmohar, 3 March ko OTT par gulmohar ko kiya jayega Release, deshhit news, disney pulse hotstar, Gulmohar, OTT, trailer |
Edit By Deshhit News