नई दिल्ली: टीवी का फेमस शो बिग बॉस 16 को 12 फरवरी की शाम को अपना विनर मिल जाएगा। ऐसे में सब यह जानते है कि बिग बॉस 16 के विनर को कितनी प्राइज मनी मिलेगी? शो के विजेता को एक चमचमाती ट्रॉफी मिलेगी। जो सोने के यूनिकॉर्न की तरह नजर आएगी। शुरुआत में प्राइज मनी 50 लाख रुपए थी, जो कई टास्क के दौरान शून्य हो गई थी और अब विनर को पुरस्कार राशि के रूप में 21 लाख 80 हजार रुपए मिलेंगे। साथ ही विनर को एक शानदार कार ग्रैंड आई10 निओस भी मिलेगी। इस कार की कीमत 8.47 है।
ये भी पढ़े: तुर्की भूकंप में सामने आए ऐसे मामले, जिन्हें लोग मान रहे हैं चमत्कार।

बता दें, बिगबॉस के शुरुआती सीजन में विनर की प्राइज मनी 1 करोड़ थी। जो बाद में 50 लाख कर दी गई। बिग बॉस 16 के घर में अब केवल पांच कंटेस्टेंट मौजूद हैं। जिनमें शिव ठाकरे, प्रियंका चाहर चौधरी, एमसी स्टेन, शालीन भनोट और अर्चना गौतम शामिल है।

बिग बॉस 16 के ग्रैंड फिनाले को सलमान होस्ट करने आएंगे। इसी के साथ बिग बॉस के घर में ऐसा पहली बार होगा जब शो का फिनाले दो-तीन नहीं बल्कि पूरे पांच घंटे तक चलेगा।
Edit By Deshhit News