नई दिल्ली: इन दिनों सोशल मीडिया पर दूल्हा- दूल्हन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें दूल्हा निकाह में अपनी दूल्हन को “कहानी सुनो” गाना सुना रहा है। पाकिस्तान सिंगर और राइटर कैफी खलील के इस गाने पर कई बॉलीवुड सेलेब्स और इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर्स ने रील्स और वीडियो बनाई है लेकिन दूल्हन को सुनाए गए, तमन्ना हमें तुम्हें दिल में बसाए गाने को सबसे ज्यादा पंसद किया जा रहा है। वायरल होने के बाद हर कोई जानना चाहता है कि यह कपल कौन है?

ये् भी पढ़े: बिग बॉस 16 को जल्द ही मिलने वाला है अपना विनर, जानिए विजेता को मिलेगी कितनी प्राइज मनी?
वायरल वीडियो पाकिस्तान का है और यह कपल भी वहीं का है। दोनों की शादी 2022 में हुई थी और यह वीडियो उसी समय का है दूल्हे का नाम सामी रशीद है और दूल्हन का नाम सेहर हयात है। सामी पाकिस्तानी सिंगर, कंपोजर और लिरिसिस्ट हैं। वहीं, सेहर पाकिस्तानी टिकटॉकर है। जिनके इंस्टाग्राम पर 2.1 मिलीयन फॉलोवर्स है।

दोनों का यह विडियो एक साल पुराना है लेकिन इन दिनों कहानी सुना गाना काफी सुना जा रहा है। इसलिए दोनों का विडियो तेजी से वायरल हो रहा है। सेहर और सामी आए दिन अपनी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। जिन्हें लोग काफी पंसद करते हैं।
deshhit news, Sami Rashid, Sami Rashid and Seher Hayat, Sami Rashid and Seher Hayat Viral Video, Seher Hayat, viral video
Edit By Deshhit News