अमेरिका में बतौर डीजे काम करती हैं, महात्मा गांधी की ग्‍लैमर्स और स्‍टाइलिश परपोती मेधा गांधी।

01 Feb, 2023
Deepa Rawat
Share on :

नई दिल्ली: जब कभी हम महात्‍मा गांधी के बारे में जिक्र करते है तो सबसे पहले सत्‍य, अहिंसा और सत्‍याग्रह जैसे शब्‍द दिमाग में आते है। महात्‍मा गांधी के सिद्धांत और विचारों से तो हम अवगत है लेकिन कई बार हमारे जेहन में ये सवाल जरुर उठता है कि आखिर कहां है उनकी फैमिली ?

Meet Mahatma Gandhi's great granddaughter who is internet's new sensation

ये भी पढ़े: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2023 -24 का आम बजट किया पेश, जानिए प्रमुख बातें….

About Gandhi | Elvis Duran and the Morning Show

रिकॉर्ड्स के अनुसार गांधी परिवार में 154 सदस्य है जो 6 से ज्यादा देशों में बसे हैं। इनमें से सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है उनकी पोती मेधा। महात्मा गांधी की परपोती है मेधा, जो उनके छोटे बेटे कांतिलाल की बेटी है। आजादी के बाद 1947 में उनका परिवार अमेरिका में आकर बस गया था और मेधा यहीं पैदा हुई, इसलिए वो कानूनी तौर पर अमेरिका की नागरिक है। मेधा, बोस्टन में डीजे के तौर पर काम करने के अलावा वो कई टीवी शोज की निर्माता भी रह चुकी है। मेधा अमेरिका में पैदा हुई और सोशल मीडिया में एक्टिव रहने और अपनी स्‍टाइलिश लाइफ जीने के वजह से वह हमेशा चर्चा में रहती हैं।

America mai DJ ke toor pr kaam karti hai medha gandhideshhit newsMahatma GandhiMahatma gandhi ki parrpoti medha gandhi jiti hai bhaut jada stylist lifeMedha Gandhi

Edit By Deshhit News

News
More stories
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2023 -24 का आम बजट किया पेश, जानिए प्रमुख बातें....
%d bloggers like this: