नई दिल्ली: आज हम आपको एक ऐसी दिलचस्प कहानी के बारे में बताएंगे, जिसको सुनकर आप भी सोचने पर मजबूर हो जाएंगे। दरअसल,आज हम आपको तहजीब की मिसाल पेश कर रहे एक मुस्लिम परिवार के बारे में बताएंगे। जो पिछले 20 सालों से शिवलिंग बनाकर बेच रहा है। यह कहानी वाराणसी के आदमपुर क्षेत्र में रहने वाली मुस्लिम समुदाय की एक महिला की है, जिसका नाम नन्ही बेगम हैं।

नन्ही बेगम के जीवन में आज से 20 साल पहले एक हादसे ने अंधेरा भर दिया था, एक दुर्घटना में नन्ही के पति मोहम्मद अतहर का मौत हो गई थी। जिसके बाद नन्ही अपनी तीन बेटियों के साथ अकेली हो गई लेकिन नन्ही ने हालात से हार नहीं मानी और उसको सहारा मिला भगवान शिव का। जिसके बाद से नन्ही अपने बच्चों का पेट पालने के लिए पारे का शिवलिंग बनाने लगी।
Edit BY Deshhit News