“लोक सभा निर्वाचन 2024: मतगणना की तैयारियाँ जोरों पर, मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने की जांच”

25 May, 2024
Head office
Share on :

महत्वपूर्ण (Important):* लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 की मतगणना हेतु केंद्रीय विद्यालय में चल रही तैयारियों का अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदण्डे तथा संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रताप शाह ने निरीक्षण किया।

विस्तार (Details): उन्होंने केंद्रीय विद्यालय स्थापित विभिन्न विधान सभाओं के ए.आरओ. मतगणना कक्ष तथा पोस्टल बैलेट गणना कक्षों का निरीक्षण किया। उन्होंने कंट्रोल रूम के स्वागत कक्ष में जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल से समस्त व्यवस्थाओं सम्बंधी जानकारी ली।

अतिरिक्त (Additional): संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना केन्द्र केे नोडल सुरेश तोमर (पीडब्लूडी) से अत्यधिक गर्मी की सम्भावना के दृष्टिगत मतगणना कर्मियों के लिए पानी, जलपान सहित कूलर एवं पंखे की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

संदर्भ (Context): उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में परिणाम मतगणना के माध्यम से ही घोषित होने के कारण मतगणना निर्वाचन प्रक्रिया का महत्वपूर्ण घटक है। इसलिए मतगणना कार्य में कुशल कार्मिकों की ड्यूटी लगाई जाए। उन्होंने कहा कि मतगणना कार्य पूरी शुद्धता से संपन्न कराया जाए।

समाप्ति (Conclusion): इसके पश्चात मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा राज्य के सभी जिलों के आर.ओ./जिलाधिकारी के साथ की जा रही वीडियो कॉन्फ्रेंस में जिला कार्यालय से जुड़े।

Tags : #लोकसभानिर्वाचन2024 #मतगणना #निर्वाचनअधिकारी

News
More stories
अनुप्रिया पटेल और राजा भैया के बीच जुबानी जंग का असर