कोलकाता में एक महिला ने अपने बच्चे को वॉशरूम में जन्म देते ही उसको खिड़की से बाहर फेंक दिया है। इलाज के दौरान उस नवजात की मुत्यृ हो गई है। पुलिस इस मामले में महिला के खिलाफ आईपीसी की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
नई दिल्ली: कोलकाता के कस्बा इलाके से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक महिला ने अपने नवजात शिशु को घर के वॉशरूम के अंदर जन्म दिया और उसके रोने की आवाज से डर गई, जिसकी वजह से उसने अपने ही बच्चे को खिड़की से बाहर नाले में फेंक दिया। जब आसपास के लोगों ने शीशा टूटने की आवाज सुनी तो उन लोगों ने अपने-अपने घरों से बाहर देखा। तब लोगों ने पाया कि एक महिला ने अपने नवजात शिशु को पैदा होने के तुरंत बाद शौचालय की खिड़की तोड़कर बाहर फेंका दिया। खिड़की से फेंके जाने पर बच्चा नाले में फंस गया था। लोगों ने मिलकर उस बच्चे को नाले से बाहर निकाला और पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने खून से लथपथ महिला और उसके नवजात शिशु को एक निजी अस्पताल में पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान अगले दिन बच्चे ने दम तोड़ दिया। मिली जानकारी के मुताबिक, , पूरी घटना 22 अप्रैल की है।

महिला का कहना है कि उसे गर्भवती होने की जानकारी नहीं थी। पिछले कुछ महीनों से उसे मासिक धर्म हो रहा था। शनिवार को जब वो वॉशरूम गई और अचानक ही बच्चे को जन्म दिया तो वह हैरान रह गई। उसने दावा किया कि वह उसके रोने की आवाज सुनकर डर गई और उसने शीशा तोड़कर बच्चे को खिड़की से बाहर फेंक दिया।

पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि महिला मानसिक विकार से पीड़ित है। महिला जून 2022 से लिव-इन- रिलेशनशिप में रह रही थी और पिछले साल नवंबर में ही उसकी शादी हुई थी। उसका पति शराबी है। इसके अलवा ये भी बताया जा रहा है कि महिला के परिवार में से किसी को भी उसके गर्भवती होने के बारे में कोई भी जानकारी नहीं थी। अब पुलिस ने महिला के खिलाफ आईपीसी की धारा के तहत (बच्चे को जीवित पैदा होने से रोकने या उसे जन्म के बाद मरने के इरादे से किया गया कार्य) के तहत मामला दर्ज किया है।
baby news, deshhit news, Kolkata, Kolkata crime, Kolkata crime news, Kolkata latest crime news, kolkata latest news, Kolkata news, kolkata news today, maa na apne baccha ko maar diya, maan ne bachche ko khidakee se naale mein phenkakar utaar diya maut ke ghaat